JBM–Al Habtoor की बिग डील : UAE की सड़कों पर दौड़ेंगी INDIA की ई-बसें

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में JBM Electric Vehicles और यूएई की बड़ी ऑटो कंपनी Al Habtoor Motors ने रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। संयुक्त अरब अमीरात में JBM की इलेक्ट्रिक बसों के इंपोर्ट और डिस्ट्रिब्यूशन का काम सिर्फ Al Habtoor Motors करेगी। यह कंपनी पूरे देश में इन बसों की सप्लाई, बिक्री और सर्विस संभालेगी। जेबीएम और अल हब्तूर मोटर्स की यह पार्टनरशिप इसलिए की गई है ताकि यूएई की बसें और ट्रांसपोर्ट सिस्टम डीज़ल-पेट्रोल से हटकर इलेक्ट्रिक हो जाएं। इस पार्टनरशिप का असली मकसद कम प्रदूषण, ज्यादा सुविधा और 2050 तक यूएई को पूरी तरह साफ-सुथरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम देना है।

दोनों कंपनियों ने एक बड़े कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर ये साझेदारी घोषित की। इसके तहत यूएई में सिर्फ़ Al Habtoor Motors ही JBM इलेक्ट्रिक बसों को लाएगी और बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी पूरे देश में इन बसों की सप्लाई, सर्विस और चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी संभालेगी। जेबीएम बसें बनाएगी, और यूएई में उनकी बिक्री से लेकर सर्विस तक का पूरा ज़िम्मा अल हब्तूर मोटर्स के पास रहेगा।

JBM Electric Vehicles के पास दुनिया भर में ई-बस बनाने और चलाने का बड़ा अनुभव है।भारत में इसका बहुत बड़ा और आधुनिक कारखाना है, जहां हर साल 20,000 बसें बनाई जा सकती हैं। अब तक जेबीएम की बसें 200 मिलियन किलोमीटर चल चुकी हैं। इससे लगभग 350 मिलियन लीटर डीज़ल की बचत हुई और करीब 1 बिलियन किलो CO₂ प्रदूषण कम हुआ।

JBM Auto के वाइस चेयरमैन एवं एमडी निशांत आर्या ने कहा,
इस साझेदारी से अगले 10 वर्षों में हमारा 2.8 बिलियन किलोग्राम CO₂ उत्सर्जन घटाने और 1 बिलियन लीटर डीज़ल बचाने का लक्ष्य है। Al Habtoor Motors यूएई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अर्बन सिटी बसें लॉन्च करेगा। कंपनियों और दफ्तरों के लिए स्टाफ बसें, बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए स्कूल बसें, एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए टारमैक बसें और लंबी दूरी और पर्यटन के लिए इंटरसिटी-टूरिस्ट कोच बसें लॉन्च होंगी। यूएई में हर जरूरत के लिए जेबीएम की अलग-अलग ई-बसें मिलेंगी, जो हाई-टेक और मौसम-प्रूफ होंगी।