Jupiter ने बेंगलुरु से भरी उड़ान, EV सेगमेंट में JEM TEZ की दमदार एंट्री, 1.05 टन सामान ले जाने की ताकत


इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी Jupiter Electric Mobility (JEM) ने अपने पहले शोरूम की शुरुआत बेंगलुरु के दिल जयनगर में की है। कंपनी ने अपने 1.05 टन वाले 4-व्हीलर ई-लाइट कमर्शियल व्हीकल (eLCV) — JEM TEZ को लॉन्च किया है। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग, फूड डिलीवरी, दवाइयों की होम डिलीवरी, ग्रोसरी डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। JEM TEZ खासतौर पर उन कंपनियों और ड्राइवर्स के लिए परफेक्ट है जो रोजाना घर-घर सामान की डिलीवरी करते हैं।”

Jupiter Electric Mobility के नए शोरूम में खरीद की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान कर दी गई है। आप गाड़ी की जानकारी ले सकते हैं। लोन या फाइनेंस की सुविधा और सर्विस से जुड़ी मदद हासिल कर सकते हैं और गाड़ी बुक करा सकते हैं । ग्राहक गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं। गाड़ी खरीदने के बाद भी टेंशन नहीं — कंपनी ने सर्विस और मेंटेनेंस के लिए देवनहल्ली में सर्विस सेंटर पहले से चालू कर दिया है।

JEM TEZ लास्ट माइल डिलीवरी के लिए परफेक्ट गाड़ी है। एक बार फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर से ज्यादा चलती है। 80kW की ताकतवर मोटर लगी है जो स्मूथ और दमदार परफॉर्मेंस देती है। चढ़ाई पर भी ये आसानी से चलती है। घाट, चढ़ाई, ऊंची सड़कों कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होती। ईंधन के कम खर्चे के कारण यह बिजनेस के लिए फायदेमंद गाड़ी है।

बेंगलुरु ईवी को तेजी से अपनाने वाले शहरों में सबसे आगे है। EV के लिए पहले से तैयार चार्जिंग नेटवर्क और एक्सपर्ट टेक्निशियन मौजूद हैं। JEM ने देशभर में नेटवर्क को बढ़ाने की योजना तैयार की है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी कारोबार जल्द शुरू होगा। इंदौर के पिथमपुर में 2.5 एकड़ में बना नया प्लांट हर साल 8,000 से 10,000 गाड़ियां बनाएगा। JEM ने डिलीवरी और सर्विस नेटवर्क मजबूत करने के लिए Porter, Pulse Energy, Battwheel, Automovill, Tapfin जैसी कंपनियों से साझेदारी की है।

JEM ने ड्राइवर्स और गाड़ी मालिकों के लिए Udaan प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।