नई दिल्ली: Kinetic Green Energy and Power Solutions Ltd. ने Exponent Energy के साथ हाथ मिलाकर ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कार्गो गाड़ियों की चार्जिंग की दुनिया को पूरी तरह बदलने वाला क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कार्गो गाड़ियों को सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। यह तेज़ चार्जिंग टेक्नोलॉजी L3 और L5 कैटेगरी के थ्री-व्हीलर्स में दी जाएगी, जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा शहरों और गांवों में होता है।
अब Kinetic Green के कई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मॉडल्स में Exponent Energy की सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लगाई गई है। L3 सेगमेंट में Safar Smart, Safar Shakti और Super DX जल्द लॉन्च होंगे। L5 सेगमेंट मॉडल में Safar Jumbo Loader, जल्द आने वाला नया पैसेंजर वेरिएंट होगा। ये सभी वाहन Exponent के चार्जिंग स्टेशनों पर सिर्फ 15 मिनट में 100% चार्ज हो जाएंगे। ड्राइवरों को घंटों चार्जिंग में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। गाड़ियां दिन में ज्यादा समय चलेंगी, जिसके कारण ड्राइवरों की कमाई बढ़ेगी। ऑपरेटर एक छोटे-से ब्रेक में गाड़ी चार्ज कर सकते हैं और तुरंत वापस सड़क पर उतर सकते हैं।
कंपनियों का कहना है कि इस नई फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी से गाड़ी दिनभर ज्यादा चलेगी और कुल ऑपरेटिंग टाइम करीब 30% तक बढ़ जाएगा। ड्राइवर एक ही दिन में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे, ज्यादा सवारी या ज्यादा डिलीवरी कर सकेंगे और उनकी कमाई भी बढ़ेगी। Exponent Energy की टेक्नोलॉजी सिर्फ तेज़ चार्जिंग ही नहीं देती, बल्कि इसके साथ 3000 साइकल बैटरी वारंटी भी मिलती है, जो बैटरी की लंबी उम्र सुनिश्चित करती है। Exponent के अभी 4 शहरों में 160 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं। अगले 12 महीनों में यह नेटवर्क मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी पहुंचेगा।
Pune की Kinetic Green इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स में लगातार नए मॉडल लॉन्च करती रही है। हाल ही में मिली 25 मिलियन डॉलर की फंडिंग से उसके कारोबार को और मजबूती मिली है। Exponent Energy कंपनी खास तौर पर ऐसी EV चार्जिंग टेक्नोलॉजी विकसित कर रही है, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कम से कम समय में चार्ज किया जा सके। Kinetic Green गाड़ियां बनाती है और Exponent Energy उन्हें बिजली देने का सबसे तेज़ तरीका। दोनों मिलकर ऐसा EV इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिसमें गाड़ी तेज़ चले, कम चार्जिंग समय लगे और ड्राइवर की कमाई भी बढ़े।
