Lenovo-Nutanix के हाई-टेक सॉल्यूशंस, AI और क्लाउड से इंडियन कंपनियों को मिलेगी नई ताकत

मुंबई: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों Lenovo और Nutanix ने इंडिया में अपनी साझेदारी को और मजबूत कर दिया है। इसका मकसद इंडियन कारोबारियों के लिए हाई-परफॉर्मेंस AI और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर लाना है, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और जो भरोसेमंद भी हो।

Lenovo ने अपने पांडिचेरी फैक्ट्री में ऐसे सर्वर बनाना शुरू कर दिए हैं, जो AI के लिए स्पेशल Liquid Cooling टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। बिजली की खपत लगभग 25% तक कम होती है। Nutanix के GPT-in-a-Box और Kubernetes Platform सॉल्यूशंस के साथ अब कंपनियां अपने AI प्रोजेक्ट्स और क्लाउड एप्स को आसानी से चला सकती चाहे वो ऑफिस में हो, क्लाउड पर या एज डिवाइस पर। Lenovo को FY25 के लिए APJ Nutanix OEM Award ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया ।

“Make in India, for India” की तर्ज पर Lenovo ने पांडिचेरी फैक्ट्री में अब अपने सर्वर बनाना शुरू कर दिया है। ये सर्वर खासतौर पर AI और हाई-परफॉर्मेंस एप्लीकेशंस के लिए डिजाइन किए गए हैं। Neptune® Liquid Cooling टेक्नोलॉजी से सर्वर तेज़ी से काम करते हैं। Nutanix Kubernetes Platform (NKP) – Lenovo के Hyperconverged Infrastructure (HX) पर NKP इस्तेमाल करके कंपनियां अपने डिजिटल एप्लीकेशंस और डेटा को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। इसमें डेटा स्टोरेज, बिजनेस कंटिन्यूटी, डिजास्टर रिकवरी और डेटा प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

AI और क्लाउड सॉल्यूशंस Lenovo और Nutanix की टेक्नोलॉजी कंपनियों को “AI फैक्ट्री” बनाने का मौका देती है। ThinkAgile HX Series + Nutanix के साथ, AI इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना आसान होता है। अब भारतीय कंपनियां अपने AI प्रोजेक्ट्स बड़े पैमाने पर चला सकती हैं, स्केल कर सकती हैं और डिजिटल इनोवेशन में तेजी ला सकती हैं। अब कंपनियां अपने डिजिटल एप्लिकेशंस को जल्दी और आसानी से लॉन्च कर सकती हैं। चाहें ऐप्स कंपनी के अपने सर्वर पर चलें, क्लाउड में हों या एज (ग्राहक के पास के छोटे सर्वर) पर, सब कुछ आसान हो गया है। हर सेक्टर की कंपनियों को भरोसेमंद और तेज़ AI इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, जिससे उनका काम ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित तरीके से चलेगा।