कम खर्च, ज्यादा कमाई : Hyundai का टैक्सी मार्केट में मास्टरस्ट्रोक , Prime HB और Prime SD लॉन्च

नई दिल्ली: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने इंडिया में कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में जोरदार कदम रखते हुए अपनी नई Prime Taxi Range लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस रेंज के तहत दो नए टैक्सी मॉडल पेश किए हैं, Prime HB (हैचबैक) और Prime SD (सेडान)। यह दोनों ही मॉडल खास तौर पर टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जहां भरोसेमंद परफॉर्मेंस, कम खर्च और बेहतर कमाई सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है।

Hyundai Prime HB को Hyundai Grand i10 NIOS पर बेस्ड है। Prime SD को Hyundai Aura के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। दोनों मॉडल्स में कंपनी का भरोसेमंद 1.2 लीटर Kappa 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो Petrol + CNG के विकल्प के साथ आता है। इसका सीधा फायदा टैक्सी चालकों और फ्लीट मालिकों को कम रनिंग कॉस्ट, ज्यादा माइलेज और हर किलोमीटर पर बेहतर कमाई के रूप में मिलता है।

Prime HB की शुरुआती कीमत ₹5,99,900 रखी गई है, जबकि Prime SD की शुरुआती कीमत ₹6,89,900 है। इतनी प्रतिस्पर्धी कीमतों के साथ ये मॉडल्स देशभर के टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बन जाते हैं। ग्राहक सिर्फ ₹5,000 की बुकिंग राशि देकर किसी भी Hyundai शोरूम से Prime Taxi Range बुक कर सकते हैं।

Hyundai ने Prime Taxi Range के साथ विस्तारित वारंटी विकल्प भी पेश किए हैं, जो चौथे और पांचवें साल या 1,80,000 किलोमीटर तक कवर प्रदान करते हैं। इससे ज्यादा चलने वाली टैक्सियों की मेंटेनेंस लागत काफी हद तक कम हो जाएगी। कंपनी 72 महीने तक की लचीली फाइनेंस स्कीम भी दे रही है, जिससे पहली बार टैक्सी खरीदने वाले ड्राइवर्स और बड़े फ्लीट ऑपरेटर्स — दोनों के लिए गाड़ी खरीदना आसान हो जाएगा।