Mahindra की इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में खूब डिमांड, चंद दिनों में बिक गईं इतनी यूनिट्स

Mahindra EVs Sales Report: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों ने पहले ही दिन 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर लीं, जिसमें 56 फीसदी हिस्सा XEV 9e का और 44 फीसदी बुकिंग BE 6 के लिए थी.

Mahindra BE6 and XEV 9e Sales Report: महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों BE6 और XEV 9e को इंडियन मार्केट में पेश किया था. जैसे ही ये कारें भारत में लॉन्च हुईं, दोनों ने ही शानदार प्रतिक्रिया हासिल की. अब खास बात यह है कि पिछले महीने यानी फरवरी 2025 को महिंद्रा ने BE6 और XEV 9e की कुल 3 हजार 196 यूनिट्स सेल की. महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों को खूब रास आ रही हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी, जिसके बाद पहले ही दिन कारों ने 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर लीं, जिसमें 56 फीसदी XEV 9e को लिए और 44 फीसदी बुकिंग BE 6 के लिए आई. ऐसे में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

कितनी है दोनों के टॉप वैरिएंट की कीमत? 

इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट के लिए हुई है, जिसमें 73 फीसदी हिस्सा टॉप एंड पैक 3 के लिए है. महिंद्रा BE 6 के इस बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये है. वहीं महिंद्रा XEV 9e के टॉप वैरिएंट (79 kWh) की कीमत 31.50 लाख रुपये है.

महिंद्रा की ईवी में बड़े बैटरी पैक 79 kWh के मॉडल की रेंज भी ज्यादा है. BE 6 इस बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 656 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं XEV 9e एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके साथ ही ये गाड़ियां बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी के साथ मार्केट में लाई गई हैं. महिंद्रा मार्च 2025 से इन इलेक्ट्रिक कारों के टॉप-एंड मॉडल्स को डिलीवर करने वाली है.