मुंबई: Mahindra & Mahindra Limited (M&M) ऑटोमोबाइल जगत में एक बड़ा धमाका करते हुए अब ट्रक और बस सेगमेंट में अपनी बादशाहत कायम करने की तैयार शुरू की है। कंपनी ने ऐलान किया कि उसने MSML Isuzu Limited (MSML) में 58.96% की बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक डील पक्की कर ली है, जिसके लिए Mahindra 555 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इतना ही नहीं, M&M SEBI के अधिग्रहण नियमों के तहत एक ओपन ऑफर भी लाएगी।
यह डील M&M के लिए 3.5 टन से अधिक क्षमता के कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जहां आज इस सेगमेंट में Mahindra की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है, वहीं 3.5टन से कम क्षमता के लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में कंपनी 52 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन ने पिछले कुछ सालों में अच्छी तरक्की की है, और इस अधिग्रहण के बाद कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी! महिंद्रा का प्लान है कि वित्त वर्ष 31 तक इसे 10-12% और वित्त वर्ष 36 तक 20%+ तक पहुंचाया जाए!
1983 में शुरू हुई MSML Isuzu एक लिस्टेड कंपनी है, जिसके पास ट्रक और बस सेगमेंट में एक जाना-माना ब्रांड, लंबा अनुभव और पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति है। MSML खासकर ILCV बस सेगमेंट में मार्केट लीडर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 16% है। कंपनी ने पिछले Financial year (FY24) में 2,196 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है। MSML का ऑपरेशन प्रॉफिटेबल है, मैन्युफैक्चरिंग किफायती है और इंजीनियरिंग कैपेसिटी दमदार हैं।
Mahindra का मानना है कि MSML के साथ आने से लागत, नेटवर्क, ब्रांड, मैन्युफैक्चरिंग, टैलेंट और प्रोडक्ट के मामले में तालमेल बिठाकर काफी वैल्यू अनलॉक की जा सकती है। Mahindra के ट्रक और बस बिजनेस ने पहले से ही टेक्नोलॉजी, डिजाइन और इनोवेशन के साथ-साथ अपने ऑटो बिजनेस से सोर्सिंग का फायदा उठाकर अपनी ताकत दिखाई है। अब इन दोनों के मिलने से एक पावरफुल कॉम्बिनेशन बनेगा!
इस डील के तहत, M&M MSML के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की पूरी 43.96% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा MSML के एक और बड़े शेयरहोल्डर Isuzu Motors Limited की 15% हिस्सेदारी भी लेगी, जिसका कुल मूल्य 555 करोड़ रुपये होगा। इसके बाद M&M SEBI के नियमों के अनुसार MSML के बाकी पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगी।
Mahindra Group के Group CEO और MD डॉ. अनीश शाह ने इस बड़े अधिग्रहण पर कहा, “MSML ISUZU का अधिग्रहण हमारे उभरते व्यवसायों में 5 गुना वृद्धि करने के Mahindra Group के विजन में एक बहुत बड़ा कदम है। यह अधिग्रहण उन हाई-पोटेंशियल ग्रोथ सेक्टर्स में invest करने की हमारी स्ट्रेटेजी के अनुरूप है, जिनमें जीतने का मजबूत अधिकार है और जिन्होंने ऑपरेशनल एक्सीलेंस दिखाया है।”
Mahindra & Mahindra Limited के ऑटो और फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा, “MSML के पास एक मजबूत विरासत, एक वफादार ग्राहक आधार और एक भरोसेमंद प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जो ट्रकों और बसों के क्षेत्र में Mahindra की मौजूदा पेशकशों को पूरा करता है। यह अधिग्रहण बाजार कवरेज बढ़ाकर, प्लेटफॉर्म को मिलाकर, एक इंटीग्रेटेड सप्लायर और नेटवर्क बेस बनाकर और बेहतर प्लांट यूटिलाइजेशन के जरिए ऑपरेशनल फायदे अनलॉक करके कमर्शियल व्हीकल्स में एक फुल-रेंज, दमदार खिलाड़ी बनने की हमारी महत्वाकांक्षा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ मिलकर हम तेजी से बढ़ने और प्रॉफिटेबल ग्रोथ को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।”
यह डील, जिसमें ओपन ऑफर भी शामिल है, कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी के बाद और SEBI के अधिग्रहण नियमों के अनुसार 2025 के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इस डील में M&M के फाइनेंशियल एडवाइजर और ओपन ऑफर के मैनेजर के तौर पर काम कर रही है जबकि खेतान एंड कंपनी M&M की लीगल एडवाइजर है।