नई दिल्ली: दुनिया भर में बड़ी कंपनियां अपने बिज़नेस को डिजिटल बनाने में अरबों डॉलर खर्च करती हैं, लेकिन McKinsey की रिपोर्ट के मुताबिक़ 85% डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट फेल हो जाते हैं। इसी चुनौती को सुलझाने आई है भारतीय स्टार्टअप HumanizeTech.ai, जिसने अपने नए AI प्लेटफॉर्म HumanAIze से इस मुश्किल का हल निकालने का दावा किया है।
कंपनी के फाउंडर जगदीश मित्रा (पूर्व Chief Strategy Officer, Tech Mahindra) ने बताया कि उनका AI-संचालित प्लेटफॉर्म SaaS इम्प्लीमेंटेशन को 55% तक तेज़ करता है। पहली बार में ही सही माइग्रेशन और डिप्लॉयमेंट सुनिश्चित करता है। यह प्लेटफॉर्म Salesforce, ServiceNow, और SAP जैसे सिस्टम्स पर काम करता है। यह HumanizeTech.ai का दूसरा SAP-स्वीकृत पेटेंटेड सॉल्यूशन है, इससे पहले कंपनी का SLaiCE प्रोडक्ट सफल रहा था। कंपनी की टीम में दुनिया भर के 200 से ज़्यादा ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके विशेषज्ञ शामिल हैं।
‘Make in India, Made for the World’ विज़न के तहत बना यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह भारत में डेवलप और टेस्ट किया गया है, लेकिन इसका स्टैंडर्ड इंटरनेशनल लेवल का है। McKinsey के अनुमान के मुताबिक AI से दुनिया भर की कंपनियों को 4.4 ट्रिलियन डॉलर तक की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल सकती है। HumanizeTech.ai इसी दिशा में काम करते हुए ऐसे AI सॉल्यूशंस बना रहा है जो खुद सीखते हैं, फैसले लेते हैं और समय व लागत दोनों में 40% तक की बचत कराते हैं।
HFS Research के CEO फिल फर्श्त ने कहा कि अब हम ऐसे दौर में जा रहे हैं जहाँ सर्विसेज़ को सॉफ्टवेयर की तरह डिलीवर किया जाएगा। HumanAIze और SLaiCE इसी नई सोच की मिसाल हैं।” HumanizeTech.ai को Forbes India ने टॉप 200 स्टार्टअप्स में जगह दी है। कंपनी अब SAP, Salesforce, Zoho, और IBM Watson जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स की भरोसेमंद पार्टनर है।
