जून में एक्सपोर्ट में चमकी Maruti, घरेलू बाजार में नरमी

नई दिल्ली : कार बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India Ltd. ने जून 2025 में बिक्री के नए रेकॉर्ड बनाए। जून 2025 में कंपनी ने कुल 1,67,993 गाड़ियां बेचीं। इनमें से 1,21,339 गाड़ियां इंडिया में बिकीं। 8,812 गाड़ियां दूसरे ब्रांड को सप्लाई की गईं, और 37,842 गाड़ियां विदेशों में एक्सपोर्ट की गईं। कंपनी ने एक महीने में इतनी ज़्यादा गाड़ियां पहली बार एक्सपोर्ट की हैं  ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जून में 61,619 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई, जिसमें Mini और Compact सेगमेंट में Alto, S-Presso, Swift, Baleno, WagonR का योगदान रहा। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 के मुकाबले थोड़ा कम है, जब इन दोनों सेगमेंट की कुल बिक्री 73,444 कारों की हुई थी।

Alto, S-Presso जैसी छोटी कारों की बिक्री इस बार सिर्फ 6,414 यूनिट रही, जबकि पिछले साल जून में ये 9,395 थी। Baleno, Swift, WagonR जैसी कॉम्पैक्ट गाड़ियां भी इस बार 54,177 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल से कम है। छोटी और मिड-साइज कारों की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है।

Brezza, Ertiga, Fronx और Grand Vitara जैसी एसयूवी और एमवीपी गाड़ियों की बिक्री 47,947 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है, लेकिन अभी भी मजबूत कैटेगरी बनी हुई है। वहीं Eeco वैन की बिक्री 9,340 यूनिट रही। Maruti की छोटी कमर्शियल गाड़ी Super Carry की बिक्री 2,433 यूनिट रही। इसके अलावा कंपनी ने 8,812 गाड़ियां दूसरे ब्रांड्स को सप्लाई कीं, जो पिछले साल से थोड़ी ज़्यादा हैं। Maruti ने जून 2025 में 37,842 गाड़ियां विदेश भेजीं। अब Maruti की गाड़ियां दुनियाभर में और ज़्यादा पसंद की जा रही हैं। अप्रैल से जून 2025 के बीच Maruti ने कुल 5,27,861 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि (5,21,868 यूनिट्स) से थोड़ी ज़्यादा है। कंपनी की परफॉर्मेंस अब भी मज़बूत बनी हुई है।