Maruti Suzuki Dzire की 5-Star बुलेटप्रूफ सेफ्टी ने मचाया धमाल

इंडिया की नंबर-1 कार बनाने वाली Maruti Suzuki ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई सेडान नहीं कर पाई है। Maruti Suzuki Dzire देश की पहली सेडान है, जिसे Bharat NCAP से पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अब Dzire सिर्फ कम खर्च में लंबी दूरी तय करने वाली कार नहीं, यह सेफ्टी में भी बुलेटप्रूफ है। यह जबरदस्त सेफ्टी की गारंटी भी देती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Maruti Suzuki को 5 स्टार सेफ्टी का सर्टिफिकेट सौंपा।

Maruti Suzuki Dzire सिर्फ कम खर्च, अच्छा माइलेज और आराम के लिए ही नहीं, बल्कि सेफ्टी में भी नंबर वन बन गई है। Bharat NCAP के टफ टेस्ट को पास करके इसने बता दिया कि अब ये कार हर मोर्चे पर मजबूत है। Maruti ने साफ कर दिया है कि अब Alto K10 जैसी छोटी कार से लेकर Grand Vitara जैसी बड़ी SUV तक — हर गाड़ी में 6 एयरबैग मिलेंगे। सभी 18 मॉडल्स पहले ही ESP+ Electronic Stability Program से लैस हैं। खराब सड़क हो या बारिश, गाड़ी फिसलेगी नहीं, कंट्रोल बना रहेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 6 एयरबैग को हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड बनाकर Maruti Suzuki ने बाकी कंपनियों के लिए भी सुरक्षा में एक्सिलेंसी का एक लेवल सेट कर दिया है। अब बाकी कंपनियों पर भी सेफ्टी में कंजूसी न बरतने का दबाव रहेगा।

Maruti Suzuki के एमडी और सीईओ Hisashi Takeuchi ने कहा, Bharat NCAP की वजह से अब लोग सेफ्टी के आधार पर आसानी से कार चुन पाएंगे। हम हर सेगमेंट में हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड देना चाहते हैं। Maruti Suzuki Dzire मजबूत 5th Gen HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनी है। Hill Hold Assist से चढ़ाई पर गाड़ी पीछे नहीं खिसकेगी। ABS + EBD से ब्रेक लगाते समय गाड़ी पूरे कंट्रोल में रहेगी। इसमें 360 डिग्री HD कैमरा लगाया गया। स्पीड बढ़ने पर दरवाजे खुद लॉक हो जाएंगे। हर सीट पर मजबूत 3 पॉइंट सीट बेल्ट है। बच्चों की सेफ्टी के लिए ये ISOFIX एंकर से भी लैस है।