Mercedes-Benz की कारें होंगी महंगी, जनवरी 2026 से बढ़ेंगी कीमतें

नई दिल्ली: लग्ज़री कार सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Mercedes-Benz India ने नए साल से पहले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जनवरी 2026 से उसकी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी अधिकतम 2 प्रतिशत तक हो सकती है। खास बात यह है कि Mercedes-Benz इस तरह का फैसला लेने वाली साल 2026 की पहली ऑटो कंपनी बन गई है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में दूसरी कार कंपनियां भी इसी तरह की घोषणा कर सकती हैं।

कंपनी के मुताबिक कीमतें बढ़ाने के पीछे कई बड़ी वजहें हैं। विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) में लगातार उतार-चढ़ाव, कच्चे माल की बढ़ती लागत, महंगाई का दबाव और लॉजिस्टिक्स खर्च में इजाफा—इन सभी ने मिलकर Mercedes-Benz के ऑपरेशन कॉस्ट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी ने साफ किया कि वह अब तक ग्राहकों को फॉरेक्स के पूरे असर से बचाने की कोशिश करती रही है और कीमतों में केवल सीमित बढ़ोतरी ही ग्राहकों पर डाली जा रही है।

Mercedes-Benz India ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में वह तिमाही आधार पर कीमतों में बदलाव करने पर विचार कर रही है, ताकि मौजूदा फॉरेक्स स्तरों के करीब पहुंचा जा सके। हर तीन महीने में कीमतों की समीक्षा की जा सकती है।

इस मौके पर Mercedes-Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर ने कहा कि इस साल यूरो लगातार ₹100 के स्तर से ऊपर बना रहा है। इसका असर न सिर्फ इंपोर्ट की जाने वाली कारों पड़ा है, बल्कि भारत में बनने वाली कारों के लिए आयात किए जाने वाले पार्ट्स की लागत भी बढ़ गई है। इनपुट कॉस्ट, ट्रांसपोर्ट खर्च और महंगाई ने कुल ऑपरेशनल खर्च को काफी ऊपर पहुंचा दिया है। RBI द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती से Mercedes-Benz Financial Services को फायदा मिला है, जिसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे कीमत बढ़ोतरी का असर काफी हद तक कम किया जा सका है।