अब घर बैठे होगी EV चार्जिंग, MG Motor India के स्मार्ट नेटवर्क से ग्रीन ट्रांसपोर्ट की क्रांति

नई दिल्ली/गुरुग्राम: इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अपनाने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। JSW MG Motor India इसे और आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। कंपनी ने Confident Group और टेक्नोलॉजी पार्टनर IONAGE Technologies के साथ साझेदारी करके अपने MG Charge Initiative का विस्तार किया है। इस पहल से अब शहरों और रेजिडेंशियल सोसाइटीज़ में EV चार्जिंग की सुविधा सीधे घर के पास उपलब्ध होगी।

JSW MG Motor ने अब तक 800 चार्जर पूरे भारत में इंस्टॉल किए हैं। कंपनी की योजना 1,000 चार्जर 1,000 दिनों में लगाने की है। IONAGE Technologies ने इस नेटवर्क में एक यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफ़ॉर्म डेवलप किया है, जिससे निवासी अपने चार्जिंग स्लॉट बुक कर सकते हैं, चार्जिंग की प्रगति मॉनिटर कर सकते हैं और किसी झंझट के बिना EV चार्ज कर सकते हैं। केरल में 9 Confident Group प्रॉपर्टीज़ में पहले ही इस सिस्टम की सफलता देखी जा चुकी है।

IONAGE ने यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफ़ॉर्म बनाया है, जिससे निवासी आसानी से स्लॉट बुक कर सकते हैं, चार्जिंग मॉनिटर कर सकते हैं और बिना किसी झंझट के EV चार्ज कर सकते हैं। JSW MG Motor India के एमडी अनुराग मल्होत्रा ने कहा कि इस साझेदारी से शहरों में EV इस्तेमाल करना आसान होगा। रेजिडेंट्स को उनके घर के पास ही भरोसेमंद और सुविधाजनक चार्जिंग मिलेगी। इससे भारत में ग्रीन और क्लीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।

IONAGE Technologies के सीईओ Vimal Kumar V. ने बताया कि उनकी योजना 5000 रेजिडेंशियल सोसाइटीज़ तक स्मार्ट EV चार्जिंग फैलाने की है। कंपनी का लक्ष्य घर पर ही आसान चार्जिंग की सुविधा देना है। Confident Group के Joseph TA का कहना है कि अब रेजिडेंट्स अपने घर पर ही EV चार्ज कर सकेंगे। उन्हें कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं होगी। घर पर आसान चार्जिंग से EV अपनाना आसान और सुविधाजनक होगा। शहरों में ग्रीन, साफ़ और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट का रास्ता खुलेगा। JSW MG Motor India, Confident Group और IONAGE Technologies की साझेदारी इको-फ्रेंडली, भरोसेमंद और आधुनिक शहरों के लिए नया मानक तय कर रही है।