कोच्चि: फूलों की खुशबू, त्योहार की रौनक और कारों की चमक। इस बार ओणम का जश्न केरल में बिल्कुल नए अंदाज में मनाया गया। JSW MG Motor India ने 306 इलेक्ट्रिक कारों से बना एशिया का सबसे बड़ा ‘CarKalam’ तैयार कर सबको दंग कर दिया। ग्रैंड हयात बोलगट्टी में आयोजित इस कार्यक्रम ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई और परंपरा व तकनीक के बेहतरीन संगम को सामने रखकर दिखाया कि जब जुनून और इनोवेशन मिलते हैं तो नतीजा वाकई ऐतिहासिक होता है।
केरल में आमतौर पर ओणम पर लोग फूलों से रंग-बिरंगे पुक्कलम (फूलों की रंगोली) बनाते हैं, वहीं इस बार MG Motor ने फूलों की जगह अपनी इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल किया। कारों को इस तरह सजाया और सजाया गया कि वो बिल्कुल फूलों की रंगोली जैसी दिखें। परंपरा और आधुनिक तकनीक का ऐसा शानदार संगम बना, जिसने लोगों को हैरान कर दिया और सबका दिल जीत लिया।
MG Motor की बिक्री में ओणम ऑफर्स की वजह से जोरदार उछाल आया। जिन ग्राहकों ने गाड़ियां खरीदीं, उन्हें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और आसान फाइनेंस स्कीम का फायदा मिला। कंपनी की कारों की बिक्री पिछले साल के ओणम सीज़न के मुकाबले 2 गुना ज़्यादा हुई। शोरूम में आने वाले संभावित ग्राहकों संख्या भी 20% बढ़ गई।
वहीं, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीनियर एडजुडिकेटर विवेक नायर ने कहा, “MG Motor India ने ओणम एशिया का सबसे बड़ा CarKalam बनाकर सांस्कृतिक धरोहर और ऑटोमोटिव इनोवेशन का बेहतरीन संगम पेश किया है। यह सामूहिकता और क्रिएटिविटी का शानदार उदाहरण है।” MG Motor का नेटवर्क भारत के 90% भौगोलिक क्षेत्र में फैला है, जिसमें 270 शहरों में 543 से ज्यादा सेल्स और आफ्टरसेल्स टचपॉइंट्स शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में कोच्चि में अपना MG SELECT Experience Centre भी लॉन्च किया है, जो ग्राहकों के लिए नए अनुभव लेकर आया है।