नई दिल्ली: BMW India ने इंडिया में ऑल-न्यू MINI Convertible को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये है। कंपनी इसे फुली कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचेगी।
कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा तक जाती है । कार की बुकिंग BMW India की सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। डिलिवरी तुरंत शुरू कर दी गई है। इसका इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ 30kmph स्पीड पर 18 सेकंड में पूरी तरह खुल सकता है और 15 सेकंड में बंद हो सकता है। ओपन रूफ, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस का बेजोड़ मिक्सचर इसे भारत की सबसे किफायती कन्वर्टिबल कार बनाता है।
नई MINI Convertible में गोल LED हेडलैंप, नया फ्रंट ग्रिल और कॉम्पैक्ट बॉडी दी गई है। रूफ खुली होने पर इसकी डिक्की में 160 लीटर का स्पेस मिलता है। रूफ बंद होने पर सामान रखने के लिए 215 लीटर जगह मिलती है। कार चार शानदार रंगों, British Racing Green, Chili Red, Sunny Side Yellow और Ocean Wave Green में उपलब्ध है।
केबिन में MINI का क्लासिक लेकिन मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलता है। सबसे बड़ा आकर्षण है गोल OLED टचस्क्रीन, जिसे MINI Interaction Unit कहा जाता है। यही स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट दोनों का काम करती है। इसमें “Hey MINI” वॉयस कमांड, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto और कनेक्टेड-कार फीचर्स मिलते हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, Harman Kardon साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल की, MINI Experience Modes और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली स्पोर्ट्स सीट्स मिलती है।
नई MINI Convertible S में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 hp की पावर और300 Nm का टॉर्क पैदा करता है इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें कई एयरबैग, ADAS लेवल-1 फीचर्स, ABS और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। नई MINI Convertible के साथ 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस मिलती है। इसमें 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस पैकेज का विकल्प मिलता है।
