नई दिल्ली: मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला ऐज 60 प्रो लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में वो सब कुछ है, जिसकी एक प्रीमियम डिवाइस से उम्मीद की जाती है, बल्कि उससे भी कहीं ज़्यादा है।
एज 60 प्रो में मोटो एआई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जो स्क्रीन पर चल रही चीज़ों को समझकर आपको अगला एक्शन सजेस्ट करता है। चाहे वह कुकिंग रेसिपी हो, चैट हो या कोई इमेज – AI हर जगह आपकी मदद करता है। इसमें Perplexity AI, Microsoft Copilot और Google Gemini जैसे स्मार्ट AI टूल्स का इंटीग्रेशन भी है।
फोन में सेगमेंट का सबसे एडवांस्ड 50MP ट्रिपल AI कैमरा सिस्टम दिया गया है। इनमें मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा और 50X सुपर ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट पर भी दमदार 50MP Hi-Res सेल्फी कैमरा है। Sony के LYTIA™ 700C सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ ये कैमरा सिस्टम प्रोफेशनल फोटो और वीडियो कैप्चर करता है।
6.7 इंच का 1.5K Quad-Curved pOLED डिस्प्ले 4500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के रंग एकदम असली और आंखों को सुकून देने वाले हैं। IP68/IP69 रेटिंग के साथ फोन पूरी तरह वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।
इसमें 6000mAh की DXOMARK गोल्ड-रेटेड बैटरी है। यह 90W TurboPower चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिर्फ कुछ मिनटों की चार्जिंग में 45 घंटे तक का बैकअप देता है! नया MediaTek Dimensity 8350 Extreme, 4nm तकनीक पर आधारित प्रोसेसर है– जो 3.35GHz स्पीड और 12GB LPDDR5X RAM के साथ फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देता है।
मोटोरोला के एज 60 प्रो में Android 15 और Hello UI कस्टमाइज़ेबल इंटरफेस है। इसमें 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। Moto Secure सिक्योरिटी हब, फैमिली स्पेस जैसे किड फ्रेंडली फीचर्स भी दिये गये हैं। यह स्मार्टफोन न सिर्फ अपने फीचर्स से, बल्कि दुनिया की सबसे ताक़तवर बैटरी रेटिंग पाने के चलते भी सुर्खियों में है। DXOMARK से Gold Label हासिल करने वाली इस डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो दिनभर का साथ आसानी से देती है। चार्जिंग की बात करें तो इसमें 90W TurboPower चार्जर बॉक्स में ही मौजूद है, जो कुछ ही मिनटों में लगभग 45 घंटे की पावर दे सकता है। 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है और कंपनी ने 3 साल तक OS और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
कीमत और उपलब्धता:
8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये हैं। यह फोन Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर्स पर 7 मई दोपहर 12 बजे से सेल में आएगा, जबकि प्री-ऑर्डर 30 अप्रैल से लेने शुरू किए जा चुके हैं।