क्रिसमस से पहले इंडिया में धमाका करेगा Motorola Edge 70, 15 दिसंबर के आसपास हो सकती है एंट्री

नई दिल्ली: Motorola Edge 70 अब इंडियन मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, Motorola Edge 70 Motorola का फोन इसी महीने दिसंबर में क्रिसमस से पहले भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह इंडिया में 15 दिसंबर के आसपास लॉन्च होगा।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के मुताबिक, यह चीन में एक्सक्लूसिव मोटो X70 एयर की तरह ही 5.99 एमएम पतला होगा। हालांकि, भारतीय वेरिएंट के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि इसमें ग्लोबल मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी और एकदम फ्रेश डिजाइन होगा। भारतीय वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट, 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Motorola Edge 70 इंडिया में अपने ग्लोबल मॉडल से काफी कम कीमत पर आएगा। Motorola Edge 70 की कीमत UK में GBP 700 (लगभग 80,000 रुपये) है। यह यूरोप और मिडिल ईस्ट में 799 यूरो (81,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन भारत में 35,000 रुपये से कम में बेचा जाएगा। इंडिया में Motorola Edge 60 की कीमत सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 25,999 रुपये रखी गई है।

फोन डुअल सिम (नैनो सिम + ई-सिम) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 16 पर चलता है और कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन जून 2031 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि हो चुकी है। फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा और डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Edge 70 में 4800mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 29 घंटे तक लगातार विडियो प्लेबैक और 66 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग टाइम दे सकती है।