नई दिल्ली: Motorola ने Swarovski के साथ मिलकर भारत में खास Brilliant Collection लॉन्च की है। इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन में motorola razr 60 (Swarovski Edition) और moto buds LOOP (Swarovski Edition) शामिल हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी और लग्ज़री ज्वैलरी का शानदार मेल है। motorola razr 60 (Swarovski Edition) की लॉन्चिंग प्राइस 54,999 रुपये रखी गई है। इसका नेट इफेक्टिव प्राइस 49,999 रुपये हैं। ये 5,000 रुपये के बैंक ऑफर सहित है।
moto buds LOOP (Swarovski Edition) की लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये है। स्पेशल कॉम्बो ऑफ़र में razr 60 + moto buds LOOP मिल रहे हैं) इसकी लॉन्च प्राइस: 64,999 रुपये और इफेक्टिव कॉम्बो प्राइस 59,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिव कलेक्शन सीमित मात्रा में 11 सितंबर 2025, दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। Flipkart, Motorola.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री शुरू होगी।
Motorola का नया razr 60 Swarovski Edition सच में एक स्टाइल स्टेटमेंट है। इसमें आपको PANTONE® Ice Melt फिनिश और क्विल्टेड लेदर जैसी चमकदार डिज़ाइन मिलती है। फोन पर कुल 35 असली Swarovski® क्रिस्टल जड़े गए हैं – जिनमें सबसे खास हिंग पर लगा 26-फेसेट वाला बड़ा क्रिस्टल और साथ ही क्रिस्टल-स्टाइल वॉल्यूम बटन भी है। साथ में एक प्रीमियम क्रॉसबॉडी केस भी आता है, जिससे इसे फैशन एक्सेसरी की तरह कैरी किया जा सकता है। यह दुनिया का पहला फ्लिप फोन है जिसमें gesture-controlled विडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। आप बिना स्क्रीन छुए, सिर्फ हाथ के इशारों से विडियो रिकॉर्डिंग शुरू, रोक और बंद कर सकते हैं।कैमरे में भी ये फोन कमाल है। इसमें Pantone-validated True Colour Camera है, जो तस्वीरों को असली रंगों में कैप्चर करता है। इसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बाहर की तरफ 3.6 इंच का pOLED स्क्रीन दिया गया है । इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन भी है। अंदर आपको बड़ा 6.9 इंच का LTPO pOLED डिस्प्ले मिलता है। moto buds LOOP Swarovski Edition Swarovski® क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल ऑडियो वियरेबल है। यह Sound by Bose और moto AI से लैस है। इसमें 37 घंटे का प्लेबैक टाइम, 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक का बैकअप मिलता है। CrystalTalk AI के साथ बेहतरीन कॉल क्वालिटी मिलती है।