Motorola razr 60 लॉन्च, हाथ के इशारे से कैमरा कंट्रोल करने वाला पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली : Motorola ने आज इंडियन मार्केट में नया 5G फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला razr 60 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला विडियो जेस्चर फीचर वाला फ्लिप स्मार्टफोन है। इस फीचर से विडियो कॉल को हाथ के इशारे से म्यूट/अनम्यूट कर सकते हैं या रिकॉर्डिंग शुरू और बंद कर सकते हैं।

फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। फोन में 50MP OIS मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।  यह भारत का पहला फ्लिप फोन है जो पर्ल मार्बल, फैब्रिक फिनिश और वेज़न लेदर टेक्सचर जैसे पेंटोन क्यूरेटेड फिनिश में आता है। फोन को 500,000 से ज्यादा फोल्ड्स के लिए टेस्ट किया गया है। बिना फोन खोले ही यूज़र Google Gemini और मोटो एआई के जरिए स्मार्ट रिप्लाई, फोटो एडिटिंग, लाइव ट्रांसक्रिप्शन और प्लानिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूज़र्स अपने मूड के हिसाब से ऑटोमैटिक म्यूज़िक प्लेलिस्ट बना सकते हैं कोई फोटो, मैसेज या नोट कहीं भी सेव हो – आप वॉस कमांड से उसे तुरंत ढूंढ सकते हैं।

मोटोरोला में 4500mAh की बैटरी दिन भर साथ देती है । फोन में Hello UI आधारित Android 15 मिलेगा। Motorola ने तीनसाल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। Motorola रेजर 60 की बिक्री 4 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन Flipkart, Reliance Digital, Motorola.in और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। Motorola अपने यूज़र्स को 15,000 रुपये तक के Jio बेनिफिट्स दे रही है ।यूजर्स को हर महीने 99 रुपये की बचत मिलेगी। 10GB डेटा वाउचर 36 महीने तक मिलेगा। 8000 तक के पार्टनर कूपन(Ajio, EaseMyTrip, Growfitter आदि के लिए) भी मिलेंगे।

कंपनी के एमडी टी.एम. नरसिम्हन का कहना है कि Motorola Razr 60 AI स्मार्ट टेक्नोलॉजी का अगला चेहरा है।” Motorola Razr 60 में स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और AI-स्मार्टनेस इसे सेगमेंट में सबसे खास बनाते हैं।