अब सड़कों पर दौड़ेगी ‘NEO by Euler’: लंबी रेंज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक ऑटो

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए Euler Motors ने आज कॉमर्शियल यात्री सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मारी है। कंपनी ने अपने नए अंब्रेला ब्रांड ‘NEO by Euler’ के तहत NEO HiRANGE नाम का एक नया इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन (ऑटो) लॉन्च किया है। इस ऑटो की शुरुआती कीमत 3,09,999 रुपये है। कंपनी का लक्ष्य इस लॉन्च के साथ शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाना है, वहीं ऑटो चालकों को एक ऐसा वाहन देना है जो किफायती होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी हो।

क्यों है NEO HiRANGE खास

यह ऑटो लंबे समय तक रिसर्च और 10,000 से ज्यादा ड्राइवरों से बातचीत के बाद बनाया गया है, ताकि उनकी हर जरूरत को पूरा किया जा सके।
लंबी रेंज: इसका टॉप वेरिएंट NEO HiRANGE MAXX एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज देता है, जिससे ड्राइवर बिना रुके लंबी शिफ्ट काम कर सकते हैं।
पावरफुल परफॉर्मेंस: 65 Nm का जबरदस्त टॉर्क और हिल-असिस्ट जैसे फीचर्स इसे मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से चलने में मदद करते हैं।
बेहद टिकाऊ: इसे इंडियन रोड और हर मौसम के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसकी मजबूत चेसिस इसे टिकाऊ बनाती है।
कम खर्च और ज़्यादा कमाई: यूलर मोटर्स का दावा है कि यह ड्राइवर के लिए ईंधन की बचत करेगा और कमाई बढ़ाने में मदद करेगा।
लंबी वारंटी: इसमें 6 साल या 1.75 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है, जो ड्राइवर को मानसिक शांति देती है।

‘NEO by Euler’ का मिशन

Euler Motors के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा, “हमने ड्राइवरों की समस्याओं को खुद समझा है, जैसे कि लंबी ईंधन लाइनें, कम कमाई और खराब सर्विस। ‘NEO by Euler‘ इन सभी चुनौतियों का जवाब है। यह यात्रियों के लिए आराम और ड्राइवरों के लिए लगातार कमाई सुनिश्चित करता है।” Euler Motors अगले 3-4 महीनों में इस वाहन को भारत के 50 शहरों में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल में तेज़ी आएगी।