बेंगलुरु: इंडिया के घरेलू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता Oben Electric ने अपने नए Rorr EZ Sigma और Rorr EZ बाइक को अब Flipkart पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह कदम कंपनी की डिजिटल रिटेल स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे ग्राहक अब ऑनलाइन भी आसानी से इन प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीद पाएंगे। Rorr EZ Sigma की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रखी गई है, जिसमें 17,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.19 लाख से शुरू है। ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
Oben Electric की नई बाइक Rorr EZ Sigma अब दो बैटरी विकल्पों 3.4 kWh और 4.4 kWh में उपलब्ध है। यह बाइक 175 किमी तक की IDC रेंज देती है। यह सिर्फ 3.3 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। बाइक में तीन राइड मोड – Eco, City और Havoc के साथ रिवर्स मोड भी दिया गया है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले है, जिसमें नेविगेशन और रियल-टाइम अलर्ट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। नया Electric Red कलर भी इस लाइनअप को और स्टाइलिश बनाता है। कंपनी की पेटेंट LFP बैटरी टेक्नोलॉजी इसे खास बनाती है। यह बैटरी पारंपरिक बैटरियों की तुलना में 50% ज्यादा हीट रेज़िस्टेंस और डबल लाइफ-साइकल देती है।
Oben Electric अपने ग्राहकों को 8 साल या 80,000 किमी की बैटरी वॉरंटी ऑफर कर रही है, जो पूरी तरह ट्रांसफरेबल है। अगर बाइक री-सेल भी हो, तो वॉरंटी नए ग्राहक को भी मिलेगी। ग्राहकों को 5 साल का डेटा कनेक्टिविटी पैक और लाइफटाइम Oben App एक्सेस भी दिया जाएग। Oben सिर्फ ऑनलाइन पर नहीं, बल्कि ऑफलाइन नेटवर्क पर भी बराबर फोकस कर रहा है। कंपनी के पास 50+ शोरूम और सर्विस सेंटर मौजूद हैं। साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 100 से ज्यादा शहरों में 150 से ज्यादा शोरूम तक ले जाने का लक्ष्य है। Flipkart से जुड़ने के बाद अब ग्राहकों को ऑफलाइन टेस्ट राइड और सर्विस का फायदा मिलेगा। ऑनलाइन बुकिंग व डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
