शहरी आवाजाही के लिए आया Odysse HyFy ई-स्कूटर

Odysse HyFy low-speed e-scooter launched

मुंबई : इलेक्ट्रिक वाहनों विशेषकर शहरी क्षेत्रों में स्कूटरों की बढ़ती मांग का ध्यान में रखते हुये एक ऐसा ई स्कूटर लाँच किया गया है जिसकी कीमत अधिकांश लोगों के दायरे होने के साथ ही रेंज भी बेहतर दे रहा है। इलेक्ट्रिक 2 व्हीकल सेगमेंट में तेज़ी से उभरते ब्रांड Odysse Electric ने अपने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर HyFy को लॉन्च किया जिसकी शुरूआती कीमत 42,000 रुपये है। यह स्कूटर शहरी उपभोक्ताओं, छात्रों और डिलीवरी राइडर्स के लिए उपयोगी हो सकता है।


HyFy डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और सस्टेनेबिलिटी का परफेक्ट कॉम्बो है। HyFy में 250W की मोटर दी गई है, जो 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। यह भारत में लो-स्पीड ईवी नियमों के अनुरूप है। यह स्कूटर 48V/60V ग्राफीन और लिथियम-आयन बैटरी विकल्पों के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 70 से 90 किमी तक की रेंज देता है।


स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, LED डिजिटल मीटर, प्रैक्टिकल बूट स्पेस और चाबी के बिना स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम। Odysse HyFy का वजन सिर्फ 88 किलो है। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलो तक है, जो इसे रोज़मर्रा की यात्रा के लिए एक व्यावहारिक विकल्प बनाता है। इस स्कूटर को पांच आकर्षक रंगों, रॉयल मैट ब्लू, सिरेमिक सिल्वर ऑरोरा मैट ब्लैक फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन में खरीदा जा सकता है।


ओडिसी इलेक्ट्रिक के संस्थापक नेमिन वोरा की माने तो HyFy हमारा एक ऐसा प्रयास है जो इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को साथ लेकर चलता है। हमने स्कूटर को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया है जो किफायती, टिकाऊ और भरोसेमंद परिवहन साधन की तलाश में हैं। HyFy सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि हर दिन सफ़र करने वालों के लिए एक स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल साथी है, जो न तो जेब पर बोझ डालता है और न ही परफॉर्मेंस में कोई समझौता करता है। Odysse Electric का फोकस केवल बिक्री पर नहीं, बल्कि भारत के शहरी परिवेश में हर व्यक्ति को स्वच्छ, स्मार्ट और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देने पर है।


Odysse HyFy की बिक्री कंपनी के 150 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए शुरू हो गयी है। शुरुआती ग्राहकों को विशेष छूट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।