Ola ने भरी उड़ान : MADE IN INDIA बैटरी से स्कूटरों की टेस्ट राइड शुरू

नई दिल्ली: Ola Electric ने इंडिया में अपनी EV तकनीक को नेक्सट लेवल पर ले जाते हुए पूरे देश के फ्लैगशिप स्टोर्स पर 4680 भारत सेल से चलने वाले वाहनों की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट S1 Pro+ (5.2kWh) अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका पूरी तरह भारत में बना 4680 Bharat Cell बैटरी पैक है। इस नई बैटरी से स्कूटर को पहले से बेहतर रेंज, तेज परफॉर्मेंस और ज्यादा सुरक्षित ऑपरेशन मिलता है। ओला की इस बैटरी को हाल ही में ARAI से AIS-156 Amendment 4 के तहत सर्टिफिकेट मिला है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी नया नवीनतम मानक है। कंपनी का कहना है कि यह भारत के लिए EV तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि 4680 भारत सेल से चलने वाले ये वाहन भारत की EV यात्रा में नई क्रांति लाएंगे। अब ग्राहक इन स्कूटरों का वास्तविक अनुभव टेस्ट राइड के जरिए ले सकेंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि भविष्य की परफॉर्मेंस, रेंज और सेफ्टी का अनुभव है।

S1 Pro+ (5.2kWh) स्कूटर में 13 kW की मोटर लगी है, जो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी रेंज भी बेहद प्रभावशाली है—320 किलोमीटर (IDC, DIY मोड)। इसमें चार राइडिंग मोड—हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको—मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल ABS और आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में टू-टोन सीट, नए मिरर, नया एल्यूमिनियम ग्रैब हैंडल, रिम डिकेल और कई नए कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Ola की कंपनी S1 सीरीज़ में S1 Pro+ और S1 Pro के कई बैटरी वेरिएंट देती है, जिनकी कीमतें 1.24 लाख से लेकर 1.90 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं S1 X सीरीज़ बजट ग्राहकों के लिए है, जिसकी शुरुआत 84,999 रुपये से होती है। कंपनी की स्पोर्ट्स स्कूटर रेंज और रोडस्टर X मोटरसाइकिल लाइनअप भी लोकप्रिय हो रही है। Ola Electric अपनी तमिलनाडु स्थित फ्यूचर फैक्ट्री में EV और बैटरी सेल बनाती है तथा पूरे देश में 4,000 से ज्यादा कंपनी-ओन्ड स्टोर चलाती है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा EV नेटवर्क बनाते हैं।