OPPO F31 सीरीज़ स्मार्टफोन को न तो गिरने, न भीगने का डर, 7000mAh की बैटरी वाला रफ-टफ खिलाड़ी

नई दिल्ली: OPPO एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनिया में खेल बदलने को तैयार है। इस बार सिर्फ डिज़ाइन या कैमरा नहीं, बल्कि मैदान मे देर तक टिके रहने वाले रफ-टफ स्टाइल का है। OPPO 15 सितंबर को इंडिया में अपनी दमदार F31 सीरीज़ की लॉन्चिंग करेगा। स्मार्टफोन का लुक बाहर से शानदार होगा और अंदर से इसमें मिलिट्री जैसी ताकत होगी। यह स्मार्टफोन हर मौसम में आपका साथी बनेगा। Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूज़र्स फोन खरीदते वक्त durability को सबसे बड़ा फैक्टर मानते हैं। OPPO F31 उसी उम्मीद का परफेक्ट जवाब है।

यह फोन ऐसा है, जिसे आप बारिश में निकालें, गलती से सड़क पर गिरा दें या सुबह की नींद में कॉफी छलका दें। ये हर बार मुस्कुराते हुए आपकी जेब में वापस आएगा। 7 मिलिट्री स्टैंडर्ड टेस्ट पास करने वाला 360° Armour Body, एयरबैग-स्टाइल डिज़ाइन और Aerospace-grade एल्यूमिनियम फ्रेम इसे उन हालातों के लिए भी तैयार करता है, जहां बाकी फोन टूट-फूट कर हार मान लेते हैं।
Counterpoint के जुलाई-अगस्त 2025 सर्वे के मुताबिक, 79% भारतीय ग्राहक फोन खरीदते वक्त ड्यूरेबिलिटी को सबसे अहम मानते हैं। आधे से ज़्यादा लोग मानते हैं कि वो अक्सर फोन गिरा बैठते हैं। 85% ने कहा कि गीले या चिकने हाथों से फोन इस्तेमाल करते हैं। OPPO IP66, IP68 और IP69 ट्रिपल रेटिंग से लैस है। इसे 18 तरह के लिक्विड्स (चाय, कॉफी, जूस, साबुन वाला पानी, यहां तक कि हॉट स्प्रिंग वॉटर!) से टेस्ट किया गया है। स्पीकर ड्रेनेज सिस्टम से इस स्मार्टफोन के पानी में भीगने से कोई असर नहीं पड़ता ।

F31 Pro+ जेमस्टोन ब्लू, हिमालयन व्हाइट और फेस्टिवल पिंक जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में आएगा। F31 Pro डेजर्ट गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसी एलिगेंट फिनिश में मिलेगा। वहीं बेस मॉडल Midnight Blue, Cloud Green और Bloom Red जैसे बोल्ड रंगों में उतरेगा। OPPO ने इंडस्ट्री में पहली बार 5 साल चलने वाली 7000mAh बैटरी दी है। 1,830 चार्ज साइकल के बाद भी 80% बैटरी कैपेसिटी बरकरार रहती है। इसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्ज, रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। OPPO F31 सीरीज़ को गिराइए या भिगाइए। फोन टस से मस नहीं होगा।