OPPO A5 5G लॉन्चः दमदार बैटरी + रफ-टफ बॉडी, बजट में सुपरफोन

नई दिल्ली : Oppo ने 21 जून 2025 को भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन OPPO A5 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स है। OPPO A5 5G दिल्ली की गर्मी, पहाड़ों की ठंडक, खेतों की धूल, सड़क की कंपन, बारिश की बूंदें, हर हालात को सहन कर सकता है।

OPPO A5 5G को MILSTD810H मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेट मिला है। बेहद गर्म और ठंडे माहौल में फोन की स्टोरेज और ऑपरेशन का टेस्ट किया गया है। रैंडम वाइब्रेशन, गिराने, लुढ़कने और प्लास्टिक या धातु सतहों पर टकराने जैसी ड्रॉप टेस्ट से भी गुज़ारा गया। IP65 रेटिंग परफॉर्मेंस से फोन धूल, बारिश से सुरक्षित रखता है।

OPPO A5 5G में 6.67इंच HD+ LCD स्क्रीन के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रॉलिंग करते वक्त कोई झटका महसूस नहीं होता। 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। सूरज चाहे निकले या छिप जाए, स्क्रीन पर सब कुछ साफ—साफ दिखेगा। OPPO के Ultra Volume Mode से 300% तक आवाज़ तेज़ हो जाती है। ट्रेन, रोड, मॉल या पार्टी में कहीं भी कोई भी बैकग्राउंड नॉइज़ फोन कॉल, अलर्ट या म्यूजिक को नहीं दबा पाएगी।

OPPO A5 5G में 50 MP का मेन लेंस है। 8 MP के फ्रंट कैमरा से विडियो कॉल काफी क्लियर रहती है। फोन में 5G सपोर्ट से डाउनलोडिंग तेज होती है। Bluetooth 5.4 से तेजी से कनेक्शन जुड़ता है। साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से बिना पिन टाइप किए बस एक स्लाइड से फोन तुरंत खुलता है। 6000 mAh विशाल बैटरी है। 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। OPPO A5 5G में 30 फीसदी चार्जिंग 21 मिनट में और 50 फीसदी चार्जिंग 37 मिनट में होती है।

6GB+128GB वेरिएंट 15,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलता है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। 16 हजार रुपये से कम कीमत में दमदार बैटरी, मजबूत डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग से OPPO A5 5G Marathon Battery वाला रफ-टफ स्मार्टफोन बन गया है।