नई दिल्ली: OPPO ने इंडिया में अपना नया 5G स्मार्टफोन OPPO A6x 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन आज से ही देश में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें Oppo India ऑनलाइन स्टोर भी शामिल है। ये तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये MediaTek Dimensity 6000 सीरीज चिपसेट पर चलता है, जिसे 6GB तक RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा भी है।
इंडिया में Oppo A6x 5G की कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये से शुरू होती है। वहीं 4GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। इसी तरह, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज है, की इंडिया में कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड पर कस्टमर्स को तीन महीने तक बिना ब्याज की EMI ऑप्शन मिलेगा। ग्राहक इस फोन को Ice Blue और Olive Green रंगों में खरीद सकते हैं। OPPO A6x 5G में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है। फोन में 882 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम है। 22.4 घंटे विडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसमें 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग है। यह मात्र 30 मिनट में 41% तक चार्ज होता है।
Oppo A6x 5G में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा है । सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेंसर 60 fps तक 1080p रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि सेल्फी कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकता है। OPPO A6x 5G में कंपनी ने अपना नया और बेहतर ColorOS 15 दिया है, जो फोन को ज्यादा स्मूद और फास्ट बनाता है। कंपनी ने इस फोन में 120Hz Ultra Bright Display दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1125 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। फोन की मोटाई महज 8.58mm है और वजन करीब 212 ग्राम रखा गया है। कैमरा लेंस पर की गई खास कोटिंग फिंगरप्रिंट और पानी के छींटों से सुरक्षा देती है।
