Oppo ने थामा Hasselblad का हाथ, OnePlus को खुद पर भरोसा, इंडिया में कैमरे का दंगल शुरू

नई दिल्ली: पिछले पांच साल से जिस लोगो को देख कर भारतीय यूज़र्स गर्व से कहते थे – “ये है Hasselblad टच वाला कैमरा”, वो कहानी अब खत्म हो गई है। OnePlus और Hasselblad की पार्टनरशिप टूट चुकी है। OnePlus अब अपना DetailMax Engine लाएगा, जो फोटो को और क्लियर व रियल बनाएगा। दूसरी तरफ Oppo ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई है और Lumo Engine ला रहा है। अब भारत में फ्लैगशिप कैमरा मार्केट में सीधा मुकाबला DetailMax vs Lumo में होगा। OnePlus 14 और 15 सीरीज़ से Hasselblad का नाम गायब हो जाएगा। Oppo और OnePlus दोनों के कैमरा इंजन अलग होंगे। फ्लैगशिप मार्केट में भाई-भाई का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। साल 2021 में OnePlus 9 सीरीज़ से शुरू हुई यह साझेदारी अब OnePlus 14 (या OnePlus 15) से आगे दिखाई नहीं देगी।

OnePlus अब अपना इन-हाउस DetailMax Engine लेकर आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन फोटो को ज्यादा क्लियर बनाएगा। अब OnePlus किसी और ब्रैंड पर निर्भर नहीं रहेगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि अगली फ्लैगशिप सीरीज़ में कैमरे की ताकत दिखाने आएगा उसका खुद का DetailMax Engine। इसका वादा है – फोटो होंगे पहले से ज्यादा क्लियर, शार्प और नेचुरल। OnePlus बॉस पीट लाउ का कहना है कि आजकल यूज़र सबसे पहले फोटो क्लिक करने के बाद ज़ूम इन करते हैं और वहीं से कैमरे का असली इम्तिहान शुरू होता है। DetailMax Engine इसी टेस्ट को पास करने के लिए बनाया गया है।

पांच साल के सफर में OnePlus ने Hasselblad से कलर साइंस और कैमरा एल्गोरिद्म की बारीकियां सीख लीं। नीला आसमान हो या लो-लाइट नाइट शॉट्स, OnePlus कैमरा पहले से कहीं ज्यादा रियल और कलर-रिच हो गया। कंपनी मानती है कि ये नॉलेज अब उसके DNA में रच-बस चुका है। अब वक्त है अपने दम पर पहचान बनाने का। दिलचस्प ट्विस्ट ये है कि जब OnePlus ने Hasselblad को अलविदा कहा, उसी वक्त उसकी सिस्टर कंपनी Oppo ने इस पार्टनरशिप को और मजबूत कर लिया है।
आने वाले OnePlus 14 / 15 सीरीज़ में Hasselblad का लोगो नहीं दिखेगा।नया DetailMax Engine देगा अल्ट्रा-क्लियर और अल्ट्रा-रियल फोटो। Oppo का Lumo Engine बनाम OnePlus का DetailMax Engine – दोनों कंपनियां अलग रास्तों पर होंगी। फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में सीधा कैमरा मुकाबला तय है।