11 इंच के ब्राइट डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ OPPO Pad SE टैबलेट लॉन्च

नई दिल्ली : OPPO India ने इंडिया में अपनी Reno14 सीरीज़ के साथ नया टैबलेट OPPO Pad SE लॉन्च कर दिया है।दमदार बैटरी,  बिग डिस्प्ले और तेज़ परफॉर्मेंस के साथ इस टैबलेट ने बजट सेगमेंट की परिभाषा नए सिरे से गढ़ी है। इसमें 11 इंच की बड़ी स्क्रीन, 9340mAh की पावरफुल बैटरी, TÜV Rheinland सर्टिफाइड Eye-Care डिस्प्ले,  शानदार परफॉर्मेंस की गारंटी और 33W SUPERVOOC™ फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। यह स्टाइलिश लुक, स्लिम बॉडी और दो खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है। 

OPPO Pad SE में 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लगातार 11 घंटे तक विडियो प्लेबैक का अनुभव देती है। इसमें 33W SUPERVOOC™ फास्ट चार्जिंग दी गई है, अगर आप टैबलेट को 7 दिनों तक इस्तेमाल नहीं करते तो ये फीचर डिवाइस को अपने आप बंदकर देता है।  इससे डिवाइस की लाइफ लंबी होती है। अगर आपने टैबलेट को बहुत लंबे समय (कई महीनों) तक ऑन नहीं किया तो भी इसकी स्टैंडबाय बैटरी 800 दिनों तक टिक सकती है। 36-महीनों का Fluency Protection का फीचर एक तरह की परफॉर्मेंस गारंटी है कि टैबलेट धीरे-धीरे स्लो नहीं होगा।

OPPO Pad SE में 11 इंच का LCD Eye-Care डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। ब्राइटनेस जितनी ज्यादा होगी, स्क्रीन उतनी साफ दिखेगी । इस टैबलेट को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। टैबलेट की स्क्रीन ब्लू लाइट को कम करती है, जिससे आपकी आंखें कम थकती हैं। 

OPPO Pad SE की मोटाई सिर्फ 7.39mm है। यह टैबलेट बहुत पतला और हल्का है, जिसे हाथ में पकड़ना आसान है। दिखने में भी स्टाइलिश लगता है। यह टैबलेट दो शानदार रंगों Starlight Silver और  Twilight Blue में मिलेगा। OPPO Pad SE एक बजट-फ्रेंडली टैबलेट है, जिसकी बड़ी बैटरी, अच्छी स्क्रीन, और लंबी परफॉर्मेंस इसे इसे पढ़ाई, मनोरंजन और यात्रा के लिए  शानदार विकल्प बनाते हैं।