नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी OPPO अब कारों की दुनिया में भी तकनीक का जलवा दिखाने जा रही है। कंपनी ने जर्मनी की मशहूर ऑटो कंपनी Volkswagen Group के साथ एक ग्लोबल पेटेंट लाइसेंसिंग डील की है। इस समझौते के तहत OPPO अपनी 5G जैसी आधुनिक मोबाइल टेक्नोलॉजी और पेटेंट Volkswagen को इस्तेमाल के लिए देगा। OPPO का किसी ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ पहला बड़ा करार है। मोबाइल टेक्नोलॉजी अब सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रही — वह स्मार्ट कारों के भविष्य को भी नया आकार देने में अहम भूमिका निभा रही है।
OPPO के पेटेंट लाइसेंसिंग हेड, विन्सेंट लिन ने इस ऐतिहासिक समझौते पर खुशी जताते हुए कहा, “Volkswagen के साथ यह करार हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी IP टीम की दूरदर्शिता और मेहनत काबिल-ए-तारीफ है। यह साझेदारी OPPO की सेलुलर टेक्नोलॉजी में लीडरशिप और एक लंबे समय तक चलने वाले इनोवेशन फ्रेंडली इकोसिस्टम की दिशा में हमारे संकल्प को और मजबूत करती है।” वहीं, Volkswagen के चीफ IP लाइसेंसिंग ऑफिसर रॉबिन सेफाई ने भी इस सहयोग को एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा, “OPPO के साथ हमारा यह करार दिखाता है कि पेटेंट जैसे जटिल मामलों में भी आपसी सम्मान और समझदारी से साथ आगे बढ़ा जा सकता है।”
OPPO की 5G पेटेंट टेक्नोलॉजी आज 40 से ज्यादा देशों में अपनाई जा चुकी है। पेटेंट विश्लेषक Lexis Nexis IPlytics की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 तक OPPO ग्लोबल लेवल पर 5G पेटेंट स्ट्रेंथ में 8वें स्थान पर था। मार्च 2025 तक OPPO ने 1.13 लाख से ज्यादा पेटेंट आवेदन दर्ज किए हैं। इनमें से 62,000 से अधिक पेटेंट उसे मिल चुके हैं। अब कंपनी सिर्फ मोबाइल डिवाइसेज़ तक सीमित नहीं, बल्कि वह 5G/6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फास्ट चार्जिंग, इमेजिंग और वीडियो जैसी भविष्य की तकनीकों में भी लगातार निवेश कर रही है। यह समझौता उस बदलाव की आहट है जहां मोबाइल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल को और स्मार्ट, कनेक्टेड बनाने के साथ भविष्य के लिए तैयार कर रही है।