Made in India का दम : OnePlus टैबलेट्स अब ग्रेटर नोएडा में बनेंगे

नई दिल्ली: इंडिया में स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक प्रीमियम टेक्नोलॉजी देने वाली OnePlus ने अब अपने टैबलेट प्रोडक्शन का भी पूरा जिम्मा लोकल मैन्युफैक्चरिंग को सौंप दिया है। कंपनी ने इंडिया में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bhagwati Products Limited (BPL) के साथ हाथ मिलाया है, ताकि इंडिया में ही OnePlus के प्रीमियम टैबलेट बनाए जा सकें। यह कदम सिर्फ प्रोडक्शन बढ़ाने का नहीं, बल्कि “Made in India for the World” विज़न को हकीकत बनाने का है।

इस पार्टनरशिप के तहत OnePlus Pad 3 और OnePlus Pad Lite इंडिया में ही बनेंगे। ये दोनों टैबलेट OnePlus की प्रीमियम टैबलेट सेगमेंट में पकड़ को और मजबूत करेंगे। इसके साथ ही हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कनेक्टेड इकोसिस्टम में ब्रांड की महारथ को साबित करेंगे। OnePlus ने पहले ही स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में अपनी पकड़ बनाई थी, और अब टैबलेट्स का प्रोडक्शन भी शुरू किया जा रहा है। यह मैन्युफैक्चरिंग BPL के ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैगशिप प्लांट में होगी। BPL न सिर्फ प्रोडक्शन, बल्कि भारतीय बाजार के लिए लोकलाइजेशन पर भी फोकस करेगा, ताकि प्रोडक्ट्स भारतीय यूजर्स के लिए पूरी तरह कस्टमाइज्ड हों।

OnePlus India के CEO Robin Liu ने कहा कि BPL के साथ पार्टनरशिप से हम भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन को और मजबूत कर पाएंगे। इंडिया में टैबलेट बनाने से हम अपने “India First” वादे को निभा रहे हैं। बीपीएल के सह-संस्थापक विकास जैन ने कहा कि हमें OnePlus के साथ काम करने का मौका मिलकर बहुत खुशी है। हमारी फैक्ट्री और टीम इतनी एडवांस है कि हम इन टैबलेट्स को बेहतरीन क्वालिटी में बना सकते हैं। इससे हमारी ग्रेटर नोएडा वाली फैक्ट्री और पावरफुल होगी। यह डील वाकई गेमचेंजर है।

अब OnePlus के प्रीमियम टैबलेट्स भारत में ही बनेंगे, लेकिन क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल की होगी। OnePlus का लोकल प्रोडक्शन बढ़ाने वाला Project Starlight इसी डील उसी का बड़ा हिस्सा है। टैबलेट्स के फीचर्स और डिज़ाइन भारतीय यूज़र्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार होंगे। OnePlus का पूरा गैजेट नेटवर्क (फोन, टैबलेट, टीवी, वॉच, ईयरबड्स) और मजबूत होगा।