“Power On, Limits Off” कैंपेन : OnePlus से जुड़े देश के छह परफॉर्मेंस चैंपियन

बेंगलुरु: ग्लोबल टेक ब्रैंड OnePlus ने इंडिया के छह सबसे प्रभावशाली और परफॉर्मेंस में अव्वल जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना, जोनाथन, अरमान मलिक, कुश मैनी और नितांशी गोयल को अपने नया ब्रैंड एंबेसेडर के रूप में शामिल करने की घोषणा की।

जसप्रीत बुमराह इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ है। स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और टॉप बैट्समैन हैं। जोनाथन अमराल भारत के सबसे सफल और लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों में से एक हैं। अरमान मलिक युवा और प्रतिभाशाली प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं। कुश मैनी भारत के उभरते हुए मोटरस्पोर्ट स्टार हैं, जो अंतरराष्ट्रीय F2 रेसिंग सर्किट में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। नितांशी गोयल नई पीढ़ी की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। ये अपने-अपने क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हैं, नई सीमाएं तय करते हैं और कभी रुकते नहीं — यही फिलॉसफी OnePlus की “Never Settle” सोच से मेल खाती है। इसके साथ ही OnePlus ने अपने नए OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 की लॉन्चिंग को प्रमोट करने के लिए “Power On, Limits Off” नाम की छह-भागों वाली एड फिल्म सीरीज़ लॉन्च की है।

इस एड सीरीज़ का मकसद यह दिखाना है कि जैसे OnePlus की डिवाइस पावर और कंट्रोल का बेहतरीन संतुलन देती हैं, वैसे ही ये छह पर्सनैलिटीज़ भी अपने-अपने क्षेत्र में सीमाओं से आगे बढ़कर नई मिसाल कायम करती हैं। Power On. Limits Off” सीरीज़ की थीम OnePlus डिवाइसेज़ की तरह पावर और कंट्रोल के संतुलन पर आधारित है। नई ऐड सीरीज में हर एंबेसडर अपनी यात्रा के उन शांत लेकिन निर्णायक पलों के बारे में बताएंगे, जैसे चोट के बाद वापसी, बड़े मंच से ठीक पहले की तैयारी, आलोचना के बीच खुद को साबित करने की जिद या फिर दुनिया की अपेक्षाओं से हटकर खुद को नई तरह से गढ़ने का साहस। इस सीरीज़ को OnePlus की इन-हाउस टीम ने तैयार किया है और इसका प्रोडक्शन हेलसिंकी स्थित क्रिएटिव स्टूडियो Kameron ने किया है।

OnePlus का अगला फ्लैगशिप OnePlus 15R और नया OnePlus Pad Go 2 आगामी 17 दिसंबर को बेंगलुरु में Rise as One इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाएंगे। भारत में OnePlus की 12वीं वर्षगांठ पर होने वाले इस ऑफलाइन इवेंट में प्रशंसक और कम्युनिटी मेंबर्स भी शामिल हो सकेंगे।