realme P4x और Watch 5 बने 2025 के बेस्ट सेलर : फर्स्ट डे की सेल में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस, दिखाया जलवा

नई दिल्ली: इंडियन यूथ्स में बेहद लोकप्रिय realme की P सीरीज़ के नए realme P4x स्मार्टफोन और realme Watch 5 की 10 दिसंबर को बिक्री शुरू हुई। इन दोनों प्रॉडक्ट्स ने पहले दिन की बिक्री में शानदार रिकार्ड बनाया है। 10 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई सेल में पहले दिन P4x स्मार्टफोन की 1,20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। इससे यह एक दिन में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया, जबकि Watch 5 ने 4K स्मार्टवॉच सेगमेंट में 340% ज्यादा बिक्री कर अपना रिकॉर्ड बनाया।

realme P4x में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट है। यह सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। फोन में GT Boost फीचर है, जो गेमिंग के दौरान प्रोसेसर और ग्राफिक्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। फोन में 7000mAh की बड़ी Titan बैटरी है। 45W फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ मिनटों में भी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। इसमें Bypass Charging और Frost Core Cooling सिस्टम है, जो CPU का तापमान 20°C तक कम करता है। फोन ज्यादा गर्म नहीं होता। इसमें 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 144Hz सनलाइट डिस्प्ले है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देती है। 50MP AI कैमरा से फोटो और विडियो दोनों ही शानदार क्वालिटी में आते हैं। यह स्टाइलिश और प्रीमियम लुक में तीन आकर्षक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

realme Watch 5 पूरी तरह इंडिया में बनी है। इसे Optiemus Electronics Limited (OEL) के सहयोग से बनाया गया है। “Make in India” प्रोडक्ट में 1.97-इंच AMOLED डिस्प्ले है। प्रीमियम मेटल बॉडी इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाती है। इंडिपेंडेंट GPS है। लोकेशन ट्रैकिंग बहुत सटीक है। 108 स्पोर्ट्स मोड्स और रोज़ाना की फिटनेस ट्रैकिंग के लिए हेल्थ फीचर्स शामिल हैं। यह वर्कआउट, रनिंग, साइक्लिंग और अन्य फिटनेस एक्टिविटीज को अच्छे से मॉनिटर कर सकता है। लाइट मोड में 20 दिन की बैटरी लाइफ देता है। HD ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करता है, जिससे कॉल करना आसान है। इसमें NFC सपोर्ट है, डिससे मोबाइल पेमेंट या डेटा ट्रांसफर आसान है। इसमें 300+ कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस हैं, जिसे यूजर अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।