नई दिल्ली: ई-बाइक कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने दुनिया के सबसे कड़े क्वालिटी स्टैंडर्ड ISO 9001:2015 सर्टिफिकेशन को अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।

कंपनी का कहना है कि ये सिर्फ एक सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि इस बात की मुहर है कि अब भारत में भी ग्लोबल लेवल की क्वालिटी, परफॉर्मेंस और भरोसे के साथ ई-बाइक्स बन रही है। रिवोल्ट की ये उपलब्धि देश की ईवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। इससे पता चलता है कि ‘मेक इन इंडिया’ अब वाकई ‘मैच विद द वर्ल्ड बन चुका है। अब दुनिया भर की सड़कों पर मेड इन इंडिया वर्ल्ड क्लास ई-बाइक्स शान से दौड़ेंगी।
SO 9001:2015 एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन है, जो गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद मानक माना जाता है। इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद ग्राहक को ज़्यादा भरोसेमंद, टिकाऊ और कम मेंटेनेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक मिलने का भरोसा हो जाता है। बिक्री के बाद ऑफ्टर सेल्स सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता पहले से बेहतर होती है।
यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं कंपनियों को दिया जाता है जो बहुत सख्त और उच्च स्तर के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती हैं। अब जब Revolt को यह मान्यता मिल गई है, तो वह उन चुनिंदा, ऊंचे दर्जे की ईवी कंपनियों की कतार में शामिल हो गई है जो पूरी दुनिया में तय किए गए ग्लोबल क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स को सख्ती से पालन करती हैं।
रतन इंडिया एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन अंजलि रत्तन नाशीर ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व और भरोसे का पल है। इस सर्टिफिकेशन से यह साफ हो गया है कि रिवोल्ट अपने ग्राहकों को न केवल स्टाइलिश और स्मार्ट, बल्कि भरोसेमंद और टिकाऊ इलेक्ट्रिक बाइक्स दे रही है।”
यह मान्यता रिवोल्ट के प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, क्वॉलिटी कंट्रोल, सर्विस नेटवर्क और ग्राहकों की पूरी संतुष्टि के लिए दी गई है। रिवोल्ट की यह मजबूती उसके प्रमुख मॉडलों जैसे आरवी 400 और हाल ही में लॉन्च की गई ई-बाइक ब्लेज़ एक्स में साफ झलकती है। रिवोल्ट मोटर्स का यह कदम दुनिया भर में कंपनी के विस्तार का मजबूत आधार तैयार करता है।