River EV ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में खोला शोरूम, Indie Gen 3 लॉन्च किया

नई दिल्ली: बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप River EV ने नार्थ इंडिया में एंट्री करते हुए दिल्ली में पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है। दिल्ली के राजौरी गार्डन में खुला शोरूम न सिर्फ सेल्स और सर्विस, बल्कि ट्रेनिंग का भी हब होगा। दिल्ली में शोरूम खुलने के साथ कंपनी की देशभर में कुल 34 आउटलेट्स हो गए हैं। मार्च 2026 तक कंपनी की देश में 80 स्टोर्स खोलने की योजना है। नॉर्थ और वेस्ट इंडिया में पंजाब, राजस्थान, एमपी, यूपी और गुजरात पर खास फोकस होगा। River ने इसी मौके पर अपग्रेडेड Indie Gen 3 को लॉन्च किया है। जिसमें पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स हैं।”

River ने अपने स्कूटर Indie Gen 3 की दिल्ली स्टोर में शोकेस किया है। इसके मॉडल से कुछ सुधार किए गए हैं। अब यह स्कूटर पहले से ज्यादा स्मूद और सुरक्षित राइडिंग देगा। इसके टायर्स को अपग्रेड किया गया है। डिस्प्ले को नया डिजाइन मिला है। यह स्कूटर आपके मोबाइल ऐप से गहराई से जुड़ता है—जिससे आप राइड का डाटा, हिल-होल्ड असिस्ट, चार्जिंग की रीयल-टाइम जानकारी और अपनी पसंद के हिसाब से कुछ सेटिंग्स देख सकते हैं। कंपनी स्कूटर के साथ एक्सेसरीज़ और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी बेच रही है।

River ने स्टोर में Riverside Studio के नाम से खास स्पेस बनाया है। यहां राइडर्स, आर्टिस्ट और क्रिएटर्स मिलकर काम कर सकेंगे। वर्कशॉप्स आयोजित किए जाएंगे। इवेंट्स होंगे। कंपनी चाहती है कि ब्रैंड सिर्फ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक सीमित न रहे, बल्कि लोगों के बीच कम्युनिटी और क्रिएटिव कनेक्शन भी बनाए। अगस्त 2025 में River की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। एक महीने में 1,800 स्कूटरों की बिक्री हुई।

River कंपनी मार्च 2021 में अरविंद मणि और विपिन जॉर्ज ने शुरू की थी। कंपनी के सीईओ अरविंद मणि ने कहा कि दिल्ली भारत का सबसे बड़ा और असरदार दोपहिया बाज़ार है। रिवर का स्कूटर Indie पहले से ही कई जगहों पर लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली के लोग भी इस स्कूटर को उतना ही पसंद करेंगे। इंडी जेन 3 अब टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए दिल्ली राजौरी गार्डन स्टोर और ऑनलाइन www.rideriver.com पर उपलब्ध है।