रफ्तार का रोमांच : GUERRILLA 450 ने वूम ड्रैग मीट में दिखाया अपना दम, ड्रिफ्ट और ड्रैग से उड़ाए होश

Royal Enfield Guerrilla 450 launched

नई दिल्ली : Royal Enfield की नई दमदार रोडस्टर Guerrilla 450 ने वूम ड्रैग मीट 2025 में ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा गए। होसुर के इस रोमांचक इवेंट में Guerrilla 450 ने खास तौर पर तैयार किए गए ड्रिफ्ट और ड्रैग experience के जरिए अपनी बेजोड़ क्षमताओं और बहुमुखी tallent का शानदार प्रदर्शन किया।


स्पीडवे मोटरस्पोर्ट्स के साथ मिलकर आयोजित इस मोटरस्पोर्ट्स के महाकुंभ में रफ्तार, स्टंट और एड्रेनालाईन का ऐसा कॉकटेल देखने को मिला कि दर्शकों की सांसें थम गईं। दो दिनों तक चले इस रोमांचक मोटरस्पोर्ट्स वीकेंड में पूरे देश से 10,000 से भी ज्यादा स्पीड के दीवानों ने शिरकत की।

Guerrilla 450 के शानदार ड्रिफ्ट स्टंट शो ने बाइक के दमदार प्रदर्शन और कैपेसिटी का लोहा मनवाया। वहीं, क्लिनिक और ट्रायआउट में राइडर्स को मशहूर प्रोफेशनल मोटरस्पोर्ट्स एथलीट ए. शिवनेश और एन. यादव के एक्सपर्ट गाइडेंस में सुरक्षित माहौल में अपने राइडिंग स्किल्स को निखारने का मौका मिला। प्रतिभागियों को Guerrilla 450 की पावर का असली एहसास तब हुआ जब उन्हें इंडियन मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज और वर्ल्ड चैम्पियनशिप मोटरसाइकिल रेसिंग एथलीट अनीश डी. शेट्टी द्वारा आयोजित एड्रेनालाईन से भरपूर ड्रैग रेस में अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका मिला।


Guerrilla 450 में है 452cc का दमदार सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन, जिसे बनाया ही गया है उत्सुक और उत्साही परफॉर्मेंस के लिए। यह बाइक सड़कों की हर चुनौती का सामना करने के लिए डिमांड पर पावर डिलीवर करती है। अपने मस्कुलर डिजाइन, दमदार रोड प्रेजेंस और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ Guerrilla 450 परंपराओं को चुनौती देती है और परफॉर्मेंस रोडस्टर सेगमेंट में एक नया और रोमांचक नजरिया पेश करती है। वूम ड्रैग मीट 2025 में गुरिल्ला 450 का यह शानदार प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि यह बाइक सिर्फ दिखने में ही दमदार नहीं बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से कम नहीं है।