नई दिल्ली : Samsung ने भारत में टीवी बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने 2024 में ₹10,000 करोड़ की बिक्री करते हुए इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली Samsung पहला ब्रैंड बन गया है। कंपनी का कहना है कि वह 2025 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है।कंपनी का कहना है कि वो 2025 में इससे भी ज्यादा, डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करना चाहती है।
Samsung ने 2025 के लिए अपने Vision AI टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें Neo QLED 8K, OLED और QLED जैसे 40 से ज्यादा मॉडल शामिल हैं। ये स्मार्ट टीवी अब न सिर्फ देखने का अनुभव बेहतर बनाते हैं, बल्कि यूजर के इशारों और आदतों को भी समझते हैं। SmartThings ऐप से आपके घर के दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट हो जाते हैं। इन टीवी की कीमतें 49,490 रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जाती हैं। हर रेंज के ग्राहक को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। Samsung अब मिड-रेंज (जैसे 43 इंच वाले टीवी) ग्राहकों के साथ-साथ प्रीमियम सेगमेंट में भी पूरी ताकत से उतर चुकी है।
इसके पास मजबूत रिटेल नेटवर्क और नए इनोवेशन का रोडमैप है, जिससे ये भारत के टीवी मार्केट में लंबे समय तक नंबर-1 बना रह सकता है। Samsung अब सिर्फ एक टीवी ब्रांड नहीं रह गया है, बल्कि ये अपने स्मार्ट और AI तकनीक से घरों को स्मार्ट होम में बदलने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।