1.30 लाख रुपये का Samsung Galaxy S24 Ultra अब केवल 60,000 रुपये में ? Flipkart Big Billion Days में मचेगी धूम

नई दिल्ली: Flipkart Big Billion Days 2025 की शुरुआत से पहले ही टेक दुनिया में सबसे बड़ी हलचल मच चुकी है। Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra, जिसकी लॉन्चिंग प्राइस ₹1.30 लाख के करीब थी, अब इस साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल में महज़ 59,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा। अगर यह डील सच साबित होती है तो यह भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अब तक की सबसे धमाकेदार फ्लैगशिप डील होगी। 23 सितंबर से शुरू होने वाली इस सेल में कंपनी का यह प्रीमियम हैंडसेट सिर्फ ₹59,990 की इफेक्टिव कीमत पर मिल सकता है।

Galaxy S24 Ultra को Samsung ने पिछले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹1,29,999 रखी गई थी। वहीं 512GB मॉडल की कीमत ₹1,39,999 और 1TB वेरिएंट की ₹1,59,999 थी। ऐसे में अब ₹60,000 से कम में यह डिवाइस मिलना ग्राहकों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

ऑफर बेस प्राइस के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट और कूपन ऑफर्स को जोड़कर तैयार किया गया है। डील खासतौर पर 12GB + 256GB वेरिएंट पर लागू होगी और खरीदारों को इसके टाइटेनियम ब्लैक, ग्रे, वायलेट और येलो जैसे कलर ऑप्शंस मिलेंगे। हर साल की तरह इस बार भी Flipkart Big Billion Days इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर जबरदस्त छूट लेकर आ रही है। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, पीसीज़, ईयरफ़ोन और स्मार्ट होम अप्लायंसेज़ पर कई आकर्षक ऑफर्स तय हैं। वहीं, iPhone 16 का सेल प्राइस भी लीक हो चुका है और ग्राहक इसे सिर्फ ₹51,999 में खरीद पाएंगे।

हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि Flipkart ने अभी तक Galaxy S24 Ultra की इस ऑफर प्राइसिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल यह जानकारी Desidime.com पर एक पोस्ट से सामने आई है, ऐसे में खरीदारों को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार करना चाहिए। अगर यह डील सच होती है तो Galaxy S24 Ultra अब तक का सबसे सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन बन जाएगा, जो ₹60,000 से कम में ग्राहकों को अल्ट्रा-प्रोसेसिंग, शानदार कैमरा और टाइटेनियम डिजाइन जैसी हाई-एंड सुविधाएं देगा।