सितंबर धमाका : 20 से 50 लाख रुपये की 5 नई इलेक्ट्रिक SUVs की इंडिया में मचेगी धूम

नई दिल्ली: सितंबर 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए किसी फेस्टिव धमाके से कम नहीं रहेगा। पांच नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल इंडिया की सड़कों पर एंट्री के लिए तैयार हैं। 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की इस रेंज में शानदार माइलेज वाली दमदार और आलीशान इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में जलवा बिखेरने को बेताब हैं। Maruti की बजट में सबसे किफायती eVX से लेकर Hyundai की अपग्रेडेड Ioniq 5 Facelift और Volvo EX30 जैसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV के साथ VinFast VF6 और VF7 जैसी नई गाड़ियां ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। ये कारें 26 मिनट से लेकर 45 मिनट में फास्ट चार्ज होकर फिर से सड़क पर उतरने को तैयार हो जाती हैं।

सितंबर 2025 में टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों में वियतनाम की VinFast VF6 20–25 लाख में मिलती है। यह ईवी 59 kWh बैटरी के साथ 400 किमी तक की रेंज देती है। यह 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है। भारत में इसके 6 सितंबर 2025 को लॉन्च होने की संभावना है। इसी के साथ VF7 भी लॉन्च होगी। 25–30 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली EV में 75 kWh बैटरी है, जो 430 किमी तक की रेंज देती है। Volvo अपनी सुपर सेफ और दमदार EV –EX30 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। 40–42 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली इस EV में 69 kWh बैटरी और 474 किमी की रेंज है। 268hp पावर और 343Nm टॉर्क के साथ यह 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ती है।

Hyundai की Ioniq 5 पहले ही इंडियन EV मार्केट में हिट है, और अब उसका फेसलिफ्ट इसे और भी पावरफुल बना रहा है। 46–48 लाख रुपये में आने वाली इस EV में 75 kWh बैटरी है, जो पूरे 631 किमी की जबर्दस्त रेंज देती है। यह 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 7.5 सेकंड में पकड़ती है। सबसे ज्यादा इंतज़ार जिस कार का है, वो है Maruti Suzuki की eVX – जिसे इलेक्ट्रिक Vitara भी कहा जा रहा है। 20–25 लाख में आने वाली यह SUV 0-100 किमी/घंटा 8.7–9.5 सेकंड में पकड़ लेगी। इसी हफ्ते इसका ऑफिशियल लॉन्च और कीमत का ऐलान होगा।