नई दिल्ली: सितंबर 2025 में इंडिया की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट ने मिला-जुला परफॉर्मेंस दिखाया। कुछ सेगमेंट्स में हल्की मासिक गिरावट रही, तो कुछ में अच्छी-खासी सालाना ग्रोथ रही। JMK रिसर्च & एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार 1,04,056 यूनिट्स की बिक्री के साथ हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में मामूली 0.24% की मासिक गिरावट देखी।, मार्केट का बड़ा हिस्सा तीनों टॉप ब्रैंड्स के हाथ में है। कुल 58% रजिस्ट्रेशन उन्हीं के नाम है। सितंबर में ई-कार सेगमेंट में सबसे चमकदार परफॉर्मेंस रही ! कुल 15,048 यूनिट्स की बिक्री हुई। मासिक गिरावट 13% रही, लेकिन 160 फीसदी की सालाना ग्रोथ हुई। Tata Motors ने फिर एक बार बाज़ी मारते हुए लगभग 40% मार्केट शेयर के साथ लीडिंग पोज़िशन बरकरार रखी।
पैसेंजर E3W ने सितंबर 2025 में 52,564 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह सेगमेंट थोड़ा कमजोर रहा – अगस्त की तुलना में लगभग 4% की गिरावट आई। सालाना आधार पर भी 6.6% कम। मार्केट शेयर की बात करें तो टॉप 8 खिलाड़ी कुल मिलाकर 45% हिस्सेदारी संभाले हुए हैं, यानी मार्केट में मुकाबला अभी भी कड़ा है।” कार्गो E3W में 8,465 यूनिट्स की बिक्री के साथ मासिक स्तर पर केवल 1% की हल्की गिरावट देखी गई। सालाना 28% की बढ़त। टॉप 8 खिलाड़ियों का शेयर 36%, यानी मार्केट में अभी भी मुकाबला कड़ा है।
सितंबर में ई-बस की 346 यूनिट्स की बिक्री के साथ 12% की मासिक गिरावट और 13% की सालाना गिरावट आई। सितंबर 2025 में EV मार्केट ने दिखाया कि भले ही कुछ सेगमेंट्स में मासिक कमी आई, लेकिन सालाना ग्रोथ जबर्दस्त रही । ई-कार और कार्गो E3W में सालाना रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं, E2W और E3W में मुकाबला कड़ा है।
