जनवरी 2026 में Sony LIV पर Shark Tank India Season 5 का प्रीमियर, OPPO की होगी एंट्री

नई दिल्ली: इंडिया के सबसे लोकप्रिय स्टार्टअप शो Shark Tank India के सीज़न 5 का प्रीमियर जनवरी 2026 में होगा। इस बार इसमें OPPO इंडिया को को-प्रेज़ेंटर के रूप में शामिल किया गया है। OPPO इंडिया शो को Sony LIV के साथ मिलकर प्रस्तुत करेगा। Shark Tank India, देशभर के नए उद्यमियों को अपने बिज़नेस आइडियाज पेश करने और निवेश हासिल करने का मंच देता है। इस शो में शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप्स को अवसर मिलता है। अनुभवी निवेशकों की टीम उनके पिच को देखकर तय करती है कि कौनसा आइडिया आगे बढ़ सकता है।

इस सहयोग की घोषणा मुंबई में शो के सेट पर आयोजित एक इवेंट में की गई। इस मौके पर Sony LIV के हेड ऑफ रेवेन्यू रंजना मांगल, OPPO इंडिया के हेड ऑफ कम्युनिकेशंस गोल्डी पटनायक, OYO रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल, FIXDERMA इंडिया की सीईओ शैली मेहत्रा शामिल हुए। गोल्डी पटनायक ने कहा, “OPPO इंडिया की Shark Tank इंडिया के साथ यह साझेदारी तकनीक और उद्यमिता को जोड़ती है। Shark Tank इंडिया युवा और साहसी आइडियाज को राष्ट्रीय मंच देती है, जबकि OPPO ऐसे समाधान पेश करता है जो लोगों को अपनी कहानी बनाने में मदद करते हैं।”

इस बार Shark Tank इंडिया का जनवरी 2026 में प्रीमियर होगा। इसमें पुराने और नए निवेशकों का पैनल शामिल रहेगा। इसमें boat के कोफाउंडर अमन गुप्ता, Shaadi.com – People Group के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, Emcure फार्मास्यूटिकल्स की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, SUGAR कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, OYO रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल, Snapdeal और Titan Capital के कोफाउंडर कुणाल बहल, CarDekho ग्रुप के सीईओ और कोफाउंडर अमित जैन, Minimalist के कोफाउंडर मोहित यादव, Honasa Consumer Ltd के सीईओ ओर को फाउंडर वरुण अलाघ, JetSetGo Aviation की संस्थापक कनिका टेकरीवाल Veeba/VRB Consumer Products के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर विराज बहल, Fixderma इंडिया की सीईओ शैली मेहत्रा Rayzon Solar के फाउंडर और प्रबंध निदेशक हार्दिक कोठिया जैसे निवेशक शामिल होंगे। Shark Tank India का यह नया सीज़न युवा उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर साबित होने वाला है, जहां हर नया आइडिया एक सफलता की कहानी बन सकता है।