नई दिल्ली : OnePlus ने अपने पहले कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s को भारत में लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप पावर, AI इंटेलिजेंस और प्रीमियम लुक के साथ यह फोन खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। OnePlus 13s का साइज छोटा है, लेकिन इसकी पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite इसे बहुत दमदार बनाती है।
Qualcomm Snapdragon® 8 Elite प्रोसेसर इसे भारत का सबसे किफायती फोन बनाता है। BGMI जैसे हेवी गेम को इस फोन में 7 घंटे तक चलाया जा सकता है। बैटरी, थर्मल और स्पीड तीनों में इसकी जबर्दस्त पकड़ है। फोन में 4400mm² की Cryo-Velocity वेपोर चेंबर और बैक कवर पर इंडस्ट्री-फर्स्ट कूलिंग लेयर दी गई है, जो गेमिंग या वीडियो एडिटिंग के दौरान भी डिवाइस को ठंडा रखती है।
13s में पहली बार OnePlus का नया Plus Key बटन मिलेगा यह एक AI बटन है, जो कैमरा लॉन्च करने से लेकर ट्रांसलेशन या DND मोड तक किसी भी एक्शन को तुरंत ऐक्टिवेट कर सकता है। Plus Mind नाम का AI असिस्टेंट स्क्रीन पर दिख रहे ज़रूरी डिटेल्स (जैसे डेट्स, लोकेशन, इवेंट्स) को स्मार्ट ढंग से ऑर्गनाइज करता है।
OnePlus 13s सिर्फ 8.15mm पतला और 185g हल्का है। सिंपल और सॉफ्ट-टच Velvet Glass फिनिश में आएगा। यह Black Velvet, Pink Satin और भारत के लिए विशेष रूप से बने ग्रीन सिल्क कलरमेंमिलेगा।फोन में 11-एंटीना सिस्टम, G1 Wi-Fi चिप, 5.5G सपोर्ट और OnePlus का खुद का Signal-Balanced Mode है, जो मेट्रो या लिफ्ट जैसी जगहों में भी नेटवर्क को स्थिर बनाए रखता है।OnePlus 13s में 32MP का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है – जो सेल्फी, वीडियो कॉल और रील्स के लिए प्रो-ग्रेड आउटपुट देता है।