नई दिल्ली : यह मिडसाइज़ SUV सेगमेंट का नया दौर है, जहां इंजन की गड़गड़ाहट में बिजली की सरसराहट भी शामिल होगी। पेट्रोल-डीजल की कहानी अब पुरानी हो गई। अब मिडसाइज़ SUV सेगमेंट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की तरफ नया मोड़ लेने वाली है। उन गाड़ियों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर का मिलाजुला इस्तेमाल, जिससे गाड़ियां ज्यादा माइलेज देंगी और इकोफ्रेंडली होंगी। Maruti, Mahindra, Renault, Nissan और Kia इस नए बदलाव की अगुवाई कर रही है।
ये सभी मशहूर कंपनियां अपनी गाड़ियों के हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले वक्त में इन गाड़ियों में पेट्रोल और बैटरी दोनों की ताक़त दिखेगी, आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर कई ऐसी SUV कदम रखेंगी, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी – तीनों का ज़बरदस्त संगम होंगी।
Maruti एक नई SUV पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम Y17 है और हो सकता है इसका नाम Escudo रखा जाए। ये गाड़ी Brezza और Grand Vitara के बीच फिट बैठेगी। 2027 में Hyundai की सबसे पॉपुलर SUV Creta का नेक्स्ट एडिशन Ni1i लॉन्च होगा, जो Creta से थोड़ा महंगा, लेकिन Tucson से सस्ता होगा। Kia Seltos का नया मॉडल इंडिया में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
Renault Duster नए अवतार में वापस लाने जा रही है। इसमें CMF-B+ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा। यह पहले जितनी ही रफ और टफ होगी। लेकिन अब उसमें हाइब्रिड इंजन, बेहतर टेक्नोलॉजी और ज्यादा मॉडर्न फीचर्स होंगे। अब Duster पुराने भरोसे और नए जमाने की ताकत के साथ सिर्फ पथरीली सड़कों की रानी नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की महारानी भी बनने वाली है। Nissan अब SUV की दौड़ में वापस आ रही है। पुराने Terrano की जगह अब एक दमदार, हाइब्रिड और मॉडर्न SUV लेगी। Mahindra XUV.e9 का हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च होगा Mahindra की Born Electric सीरीज की BE.06 भी हाइब्रिड अवतार में आ सकती है। Maruti, Mahindra, Renault, Nissan और Kia जैसी दिग्गज कंपनियां अपने-अपने सबसे तगड़े मॉडल्स,‘ट्रंप कार्ड’ लेकर आने वाली हैं – ताकि वो इस हाइब्रिड रेस में सबसे आगे निकल सकें।