इंडिया में 8 अरब डॉलर का निवेश करेगी Suzuki Motors: PM मोदी ने पहले मेड-इन-इंडिया ‘e VITARA’ को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: जापान की Suzuki Motors ने अगले पांच से छह सालों में इंडिया में 700 अरब रुपये (करीब 8 अरब डॉलर) का निवेश करने की घोषणा के साथ ही कंपनी के पहले मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल e VITARA का प्रोडक्शन रोल आउट किया है।

इस मौके पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने e VITARA का उद्घाटन किया और उसे हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणेशोत्सव के उल्लास के बीच, भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने कहा, “यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के साझा लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। आज से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 देशों को किया जाएगा।” उन्होंने देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड निर्माण की शुरुआत की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत-जापान मैत्री को एक नया आयाम देगा। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों, जापान और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को हार्दिक बधाई दी।

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रॉडक्शन गुजरात में शुरू होने के मौके पर यह घोषणा की गई। इंडिया अब सिर्फ Maruti की पारंपरिक कारों का ही नहीं, बल्कि Suzuki की ग्लोबल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भी प्रोडक्शन हब बनने जा रहा है। शेयर बाज़ार में तुरंत इसका असर दिखा और Maruti Suzuki का स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया।
 गुजरात प्लांट से शुरू हुई e Vitara की मैन्युफैक्चरिंग इस बात का संकेत है कि आने वाले सालों में भारत से बनी EVs न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय सड़कों पर भी दौड़ेंगी। सुजुकी भारतीय यूनिट मारुति सुजुकी के ज़रिए पहले से ही भारत में 17 मॉडल बनाती है, जिन्हें जापाम समेत लगभग 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।अब भारत कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनने जा रहा है।

Suzuki फिलहाल e Vitara को इंडिया में लॉन्च करने से बच रही है क्योंकि बैटरी की ऊंची लागत इसकी कीमत बढ़ा देगी। इंडियन कस्टमर्स अभी भी प्राइस-सेंसिटिव हैं। हर साल 50,000 से 1 लाख गाड़ियां बाहर भेजी जाएंगी, ताकि सुजुकी भारत को ग्लोबल EV हब बना सके। अभी EVs की हिस्सेदारी 4.5% है, लेकिन सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक यह आंकड़ा 30% तक पहुँचे। भारत सुजुकी की EV स्ट्रैटेजी का एक्सपोर्ट सेंटर बन गया है, और जैसे ही बैटरी कॉस्ट कम होगी, वैसे ही ये गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के लिए भी लॉन्च की जाएंगी।

Suzuki Motors के चेयरमैन और प्रेसीडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने बताया कि गुजरात के इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट्स की होगी। यह प्लांट आसपास बसी इंडस्ट्रियल यूनिट्स से घिरा है, जहाँ सुजुकी और अन्य कंपनियों के सप्लायर मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस इवेंट में शिरकत की। वह अगले हफ्ते जापान जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह प्लांट और e Vitara का प्रोडक्शन सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने लोगों से फिर अपील की कि वे स्थानीय प्रॉडक्ट खरीदें—“जो भारत की धरती पर बने, उसे अपनाइए, चाहे निवेश कहीं से भी आया हो, उसमें मारुति की कारें भी शामिल हैं।”