नई दिल्ली : iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया वेरिएंट Ace Green पेश किया है, जो 12 जुलाई से आधी रात 12 बजे iQOO e-store और Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। iQOO 13 Ace Green कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया रंग (स्पेशल वेरिएंट) है, जिसे खास उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो शांति, आत्मविश्वास और फोकस के साथ काम करना पसंद करते हैं। इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है, जो ऑफर्स के बाद 52,999 तक घट जाती है। वहीं 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है, जिसकी प्रभावी कीमत 57,999 रुपये होगी।
QOO 13 Ace Green पावरफुल और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन है । इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो सबसे तेज़ और प्रीमियम चिपसेट्स में गिना जाता है। iQOO का Supercomputing Chip Q2 गेमिंग और विडियो अनुभव को शार्प बनाता है । इसमें दुनिया की पहली Q10 डिस्प्ले दी गई है, जो 2K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और आंखों के लिए सेफ (Ultra Eyecare) है। 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है। भारी इस्तेमाल के बावजूद तेज़ चार्जिंग और लंबा बैकअप है। Monster Halo एक खास LED एलर्ट सिस्टम है जो गेमिंग, कॉल, म्यूजिक आदि के दौरान स्टाइलिश लाइटिंग देता है। फोन में तीन दमदार 50MP कैमरे दिए गए हैं।
QOO 13 Ace Green एक स्मार्ट, टिकाऊ और भारत में बना भरोसेमंद डिवाइस है। इसमें ऐसे AI फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं। AI Photo Enhancer से फोटो अपने-आप बेहतर हो जाती है Image Cutout से फोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट को साफ-साफ अलग किया जा सकता है। Live Call Translate से बातचीत के दौरान रियल-टाइम में भाषा ट्रांसलेट की जा सकती है। फोन बहुत पतला है । इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से भी सुरक्षित है। यह पूरी तरह से भारत में बना डिवाइस है (ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में तैयार) है और ‘Make in India’ विज़न को आगे बढ़ाता है।