नई दिल्ली: Ferrari ने एक बार फिर सुपरकार की दुनिया में हलचल मचा दी है। कंपनी ने 1980 के दशक की अपनी आइकॉनिक Testarossa नेमप्लेट को नई जिंदगी देते हुए 849 Testarossa लॉन्च की है। यह SF90 Stradale की सीधी उत्तराधिकारी कार है। अब तक की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन Ferrari बन गई है। इस धांसू सुपरकार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
इसका आउटपुट 1050hp और 842Nm है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड महज 2.3 सेकंड से भी कम में पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप-स्पीड 330 किमी/घंटा से ऊपर जाती है। रफ्तार ही नहीं, ट्रैक पर भी इसकी परफॉर्मेंस कमाल की है। Ferrari के अनुसार, Testarossa ने अपने होम ट्रैक Fiorano पर 1 मिनट 17.5 सेकंड का लैप टाइम निकाला—जो SF90 से 1.2 सेकंड तेज़ है। कार को हल्का रखने के लिए कई जगह वज़न घटाया गया है, जिसके बावजूद इसका ड्राई वेट SF90 जितना ही, यानी 1570kg है। स्पाइडर वर्ज़न थोड़ा भारी है, लेकिन चाहें तो ग्राहक Assetto Fiorano पैक चुन सकते हैं, जिससे गाड़ी और 30kg हल्की और ट्रैक-फोकस्ड हो जाती है।
टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। बड़े टर्बोचार्जर, हल्का क्रैंकशाफ्ट, नया एग्जॉस्ट और सुधरे हुए ब्रेकिंग सिस्टम इसे और भी दमदार बनाते हैं। वहीं 7.5kWh बैटरी EV मोड में 25km तक की रेंज देती है। नई Testarossa बिल्कुल अलग अंदाज़ में आई है। यह न तो पुरानी 1980s Testarossa जैसी दिखती है और न ही SF90 जैसी। इसमें 12 Cilindri और F80 जैसी आधुनिक डिजाइन फिलॉसफी अपनाई गई है। ब्लैक्ड-आउट नोज़ ग्राफिक, इंटीग्रेटेड LED DRLs, दरवाजों में लगे बड़े एयर वेंट्स, टू-पार्ट रियर स्पॉइलर और हाई-सेट एग्जॉस्ट इसे और शानदार बनाते हैं।
Ferrari 849 Testarossa सिर्फ एक सुपरकार नहीं बल्कि इतिहास की शान और भविष्य की टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन है। रफ्तार, ताकत और डिजाइन के मामले में यह SF90 को पछाड़कर Ferrari की नई फ्लैगशिप बन गई है।