IAA 2025 में Porsche 911 Turbo S का जलवा: 322 km/h की टॉप स्पीड

नई दिल्ली: जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के टॉपमोस्ट शो IAA Mobility 2025 में Porsche ने अपनी नई Porsche 911 Turbo S कार को धमाकेदार ढंग से लॉन्च किया। इसे विश्व का सबसे ताकतवर प्रॉडक्शन 911 बताया जा रहा है। पहले इसे Frankfurt Motor Show कहा जाता था, लेकिन 2021 से यह म्यूनिख में शिफ्ट हो गया और इसका नया नाम रखा गया IAA Mobility।यहां दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी नई कारें, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट्स पेश करती हैं।

Porsche 911 Turbo S न सिर्फ़ डिज़ाइन और परफॉर्मेंस में नई ऊंचाइयाँ छूती है। इसमें Porsche की T-Hybrid तकनीक वाला 3.6-लीटरट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स इंजन लगा है, जो 701hp की पावर और 800Nm टॉर्क देता है। पिछले मॉडल से 61hp ज़्यादा ताकतवर यह मशीन अब 0-100 km/h सिर्फ़ 2.5 सेकंड में और 0-200 km/h महज़ 8.4 सेकंड में पकड़ लेती है। टॉप स्पीड ज़बरदस्त 322 किमी प्रति घंटे है। नूर्बुर्गरिंग टेस्टिंग के दौरान, इस कार ने 7:03.92 मिनट का रिकॉर्ड समय हासिल । यह इसी कार के पिछले वर्ज़न से पूरे 14 सेकंड तेज़!

नई 911 Turbo S पहले से ज्यादा मस्कुलर बॉडी, नए रेयर 325/30 ZR 21 टायर्स (पहले से 10mm चौड़े) और फ्रंट पर 255/35 ZR 20 टायर्स के साथ आती है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस भी अपग्रेड की गई है, जहां Porsche Ceramic Composite Brake (PCCB) में अब 410mm के नए रियर रोटर्स और एडवांस पैड्स लगे हैं।

केबिन में 18-वे एडॉप्टिव स्पोर्ट सीट्स प्लस, मेमोरी फंक्शन और हेडरेस्ट पर “Turbo S” की खास अंदाज में की गई कढ़ाई मिलती है। कूपे वर्ज़न स्टैंडर्ड टू-सीटर है (रियर सीट्स ऑप्शनल), जबकि कैब्रियोलेट में 2+2 लेआउट स्टैंडर्ड दिया गया है। सीट्स और डोर पैनल्स पर लगे Turbo S-एम्बलम्स इसकी विरासत को दर्शाते हैं। नई Porsche 911 Turbo S सिर्फ़ एक सुपरकार नहीं, बल्कि Porsche की इंजीनियरिंग, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, रॉ पावर और टाइमलेस डिज़ाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।