नई दिल्ली: AMD और Stability AI ने मिलकर दुनिया का पहला BF16 आधारित Stable Diffusion 3.0 Medium मॉडल बनाया है, जो Amuse 3.1 में उपलब्ध है। यह आपके लिए खासतौर पर AMD Ryzen AI लैपटॉप के लिए बनाया गया मॉडल है।
अब इसके लिए ना आपको भारी-भरकम GPU चाहिए, ना इंटरनेट, ना क्लाउड सर्वर। आपको एक Ryzen AI लैपटॉप चाहिए। इसके बाद आप खुद क्रिएटिव स्टूडियो के मालिक। ये नया मॉडल BF16 (Block FP16) टेक्नोलॉजी पर चलता है, जो काफी कम मेमोरी में शानदार इमेज क्वालिटी देता है। जहां पहले Stable Diffusion को 32GB से ऊपर RAM चाहिए थी, अब ये सिर्फ 9GB मेमोरी में चलेगा। 24GB RAM वाले लैपटॉप्स पर भी आराम से चलेगा। अब बात सिर्फ इमेज जनरेशन की नहीं है। ये दो स्टेज में काम करता है। पहले 2MP की इमेज बनती है, फिर XDNA 2 NPU उसे 4MP तक AI से अपस्केल करता। हर फोटो प्रिंट-क्वालिटी वाली बन सकती है।
AMD और Stability AI ने मिलकर पेश किया है दुनिया का पहला BF16 बेस्ड Stable Diffusion 3.0 Medium मॉडल, जो अब Amuse 3.1 में आपकी क्रिएटिविटी को उड़ान देने के लिए। यह सिर्फ इमेज बनाना ही नहीं, यहां लेवल-अप भी करता है। फोटो इतनी शार्प होती है कि सीधा पोस्टर छपवाओ या फ्रेम करवा सकते हैं। आप स्टॉक फोटो बना सकते हैं। ऐड डिजाइन कर सकते हैं। ब्रैंडिंग विजुअल्स विजुअल्स सेट कर सकते हैं। यह आप अपने लैपटॉप पर बिना इंटरनेट, बिना सब्सक्रिप्शन, बिना वेटिंग के कर सकते हैं। बस Amuse 3.1 खोलिए। स्लाइडर HQ तक घुमा दीजिए और “XDNA 2 Offload” ऑन कीजिए। फिर देखिए। AI आपके इशारों पर नाचेगा, और हर आइडिया को बेजोड़ क्वालिटी में तस्वीर बना देगा!