नई दिल्ली: Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का खास Batman Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये गाड़ी केवल 300 लोगों को ही मिलेगी।जिसे मिल जाएगी वो खुद को किस्मत वाला मानेगा। 23 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी और कंपनी 20 सितंबर से International Batman Day से डिलिवरी देना शुरू करेगी। ये एडिशन वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है और सीधे-सीधे क्रिस्टोफर नोलन की The Dark Knight Trilogy से इंस्पायर्ड है।
BE 6 का पूरा एक्सटीरियर सैटिन ब्लैक कलर में है। 20-इंच के दमदार अलॉय व्हील्स लगे हैं। दरवाज़ों पर Batman के डीकल्स मिलेंगे। वहीं सस्पेंशन और ब्रेक कैलीपर्स को गोल्ड कलर में पेंट किया गया है। पीछे की तरफ Dark Knight बैज दिया गया है और बैटमैन का लोगो जगह-जगह नज़र आएगा—हब कैप्स, क्वार्टर पैनल, बंपर, विंडशील्ड और रूफ पर भी बैटमैन का लोगो नजर आएगा।
अंदर बैठेंगे तो भी आपको लगेगा कि ये कोई आम एसयूवी नहीं है। डैशबोर्ड पर Batman Edition की खास प्लेट लगी है, इंस्ट्रूमेंट पैनल चारकोल लेदर से कवर है और ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर सुनहरी झलक वाला रिंग दिया गया है। सीट्स पर सूएड और लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल हुआ है जिसमें गोल्ड-सेपिया कलर की स्टिचिंग की गई है। और हां, Dark Knight Trilogy का बैट लोगो भी केबिन के कई हिस्सों में चमकता नज़र आएगा। चार्जिंग की बात करें तो कीमत में चार्जर शामिल नहीं है। कंपनी इसके लिए अलग से दो ऑप्शन दे रही है—7.2kW AC चार्जर 50 हज़ार रुपये में और 11.2kW AC चार्जर 75 हज़ार रुपये में।
Mahindra की ये BE 6 Batman Edition आम एसयूवी की तरह सिर्फ़ “खरीदने और चलाने” वाली गाड़ी नहीं है, बल्कि इसे खास तौर पर एक कलेक्टर्स आइटम की तरह बनाया गया है। अगर आप बैटमैन के फैन हैं तो ये गाड़ी आपके लिए एक बैटमोबाइल जैसा अनुभव देगी। बाहर से इसका ब्लैक-गोल्ड लुक और बैटमैन के लोगो इसे सुपरहीरो टच देता है। अंदर बैठकर आपको लगेगा कि आप किसी स्पेशल एडिशन केबिन में हैं, जहां हर जगह बैटमैन की झलक है। सिर्फ 300 गाड़ियां ही बिकेंगी इसलिए इसे खरीदने का मतलब एक विरासत को संजोना है, जिसका मौका फिर नहीं लगेगा।