नई दिल्ली : BMW India ने अपनी स्पोर्टी और स्टाइलिश सेडान नई BMW 2 Series Gran Coupe (सेकेंड जनरेशन) के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी BMW की लग्ज़री दुनिया में कदम रखने का सपना देख रहे हैं, तो ये मौका हाथ से जाने मत दीजिए। प्री-बुकिंग 9 जुलाई 2025 दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो चुकी है। आप देशभर के किसी भी BMW डीलरशिप पर जाकर या फिर BMW की ऑफिशियल वेबसाइट (www.bmw.in) पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
BMW की ये नई सेडान इंडिया में 17 जुलाई 2025 को लॉन्च होगी। इसे BMW Group के चेन्नई प्लांट में तैयार किया जा रहा है। BMW 2 Series Gran Coupe का लुक ऐसा है कि सड़क पर दूर से ही लोगों की नज़र ठहर जाए। इसका इंटीरियर पूरी तरह ड्राइवर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। स्टीयरिंग से लेकर स्क्रीन तक – सब कुछ इस तरह सेट है कि ड्राइव करते वक्त हर चीज़ कंट्रोल में हो। अब डैशबोर्ड पर आपको शानदार, चौड़ा और हल्का मुड़ा हुआ डिस्प्ले मिलेगा। ये सिर्फ देखने में अच्छा नहीं है, यूज़ करना भी बेहद आसान और स्मार्ट है।
BMW चलाने में अब न किसी बटन की झंझट, न ही मेन्यू में उलझने की ज़रूरत। बस स्क्रीन पर टैप कीजिए या वॉयस कमांड दीजिए। नेविगेशन शुरू हो जाएगा, म्यूज़िक ऑन हो जाएगा, फोन कनेक्ट हो जाएगा। BMW Operating System 9 से कार आपको समझती है और आपके मूड के हिसाब से चलती है। नई 2 Series Gran Coupe बाहर से “स्पोर्ट्स कार जैसी स्टाइलिश” दिखती है। अंदर से यह “टेक्नोलॉजी से भरपूर स्मार्ट कार” है। नई 2 Series Gran Coupe को नए ड्राइवट्रेन, बेहतर सस्पेंशन और स्मार्ट ड्राइविंग और पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम्स से लैस किया गया है। आप नई 2 Series Gran Coupe को www.bmw.in पर बुक कर सकते हैं।