बेंगलुरु : OnePlus 08 जुलाई को दो दमदार स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और Nord CE5 के साथ-साथ नए ईयरबड्स OnePlus Buds 4 लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी मिड-रेंज कीमत में फ्लैगशिप जैसी ताकत और गेमिंग के लिए जबरदस्त फीचर्स देने का दावा कर रही है।
OnePlus Nord 5 में अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इसके साथ है फोन को सुपरफास्ट बनाने वाला LPDDR5X रैम और 4nm आर्किटेक्चर है। अगर आप मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं, तो OnePlus Nord 5 आपको बहुत पसंद आएगा। इसमें Snapdragon Elite Gaming टेक्नोलॉजी गेम के ग्राफिक्स को शानदार बना देती है। BGMI (बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया) : नॉर्मल सेटिंग पर 90fps पर चलता है, लेकिन फ्रेम टेक्नोलॉजी की मदद से ये 144fps तक स्मूद हो सकता है।
OnePlus Nord 5 में वही कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो महंगे OnePlus 13 में मिलती है — Cryo-Velocity VC कूलिंगसिस्टम से गेम खेलते वक्त फोन गर्म नहीं होगा। OnePlus Buds 4 –OnePlus Buds 4 भी उसी दिन लॉन्च हो रहे हैं। इसमें दो ड्राइवर हैं, जिससे आवाज़ ज़्यादा साफ और दमदार होगी। Dual DACs से म्यूज़िक की क्वालिटी और बढ़ेगी। Hi-Res LHDC 5.0 से हाई-क्वालिटी साउंड सपोर्ट महसूस होगा। 3D ऑडियो में चारों तरफ से घेरती हुई आवाज़ का अनुभव होता है।
गेम में कोई ऐक्शन होने (जैसे गोली चलाना, कार चलाना या कोई धमाका), तो उस ऐक्शन की आवाज़ आपको लगभग उसी पल सुनाई देगी। आवाज़ सिर्फ 0.047 सेकंड लेट होती है, जो इंसानी कान को महसूस भी नहीं होती। इसका फायदा यह है कि गेमिंग के दौरान आवाज़ और स्क्रीन पर दिखने वाला ऐक्शन एकदम परफेक्ट तालमेल में रहते हैं, जिससे गेम खेलने का अनुभव और भी मजेदार और प्रोफेशनल बन जाता है। ये Zen Green और Storm Gray रंगों में मिलता है। म्यूजिक लवर्स और गेमर्स – दोनों के लिए ये परफेक्ट है। OnePlus की वेबसाइट या Amazon.in पर जाकर अभी से लॉन्च अलर्ट चालू करें, ताकि 08 जुलाई को आपको सबसे पहले जानकारी मिले।