नई दिल्ली : स्मार्टफोन की दुनिया में परफॉरमेंस और AI को नई परिभाषा देने के लिए ग्लोबल चिप निर्माता कंपनी MediaTek ने आज अपने ‘इंडिया डायमेन्सिटी समिट 2025’ में नया प्रीमियम 5G चिपसेट, मीडियाटेक Dimensity 8450 लॉन्च कर दिया है। यह नया प्रोसेसर आपके स्मार्टफोन चलाने के अनुभव, खासकर गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एक नए लेवल पर ले जाने का वादा करता है।
क्या है Dimensity 8450 में खास
यह सिर्फ एक और चिप नहीं है, बल्कि एक पावर-पैक्ड प्लेटफॉर्म है। मीडियाटेक ने इसमें ‘ऑल-बिग-कोर’ सीपीयू डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जिसमें आठ आर्म कोर्टेक्स-A725 कोर लगे हैं। आसान भाषा में इसका मतलब है कि इसमें सभी कोर पावरफुल हैं, जो कम बिजली की खपत करते हुए भी जबरदस्त परफॉरमेंस देते हैं।
AI का असली पावरहाउस
आजकल हर तरफ जेनरेटिव AI की धूम है, और यह चिपसेट इसी के लिए तैयार किया गया है। इसका शक्तिशाली NPU 880 (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) और मीडियाटेक डायमेन्सिटी एजेंटिक एआई इंजन (DAE) आपके फोन में AI को सुपरफास्ट बना देगा। इससे आप बेहतरीन AI कैमरा फीचर्स, लाइव ट्रांसलेशन और कई अन्य जेनरेटिव AI ऐप्स का शानदार अनुभव ले पाएंगे।
गेमर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं
अगर आप मोबाइल गेमर हैं, तो यह चिप आपके लिए खुशखबरी है। इसका शक्तिशाली सीपीयू और जीपीयू (आर्म माली-G720) आपको हाई फ्रेम रेट (FPS) पर स्मूथ गेमिंग का अनुभव देगा। कंपनी का दावा है कि यह प्रीमियम सेगमेंट में गेमिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।
कैमरा और कनेक्टिविटी में भी दमदार
वीडियो: इसमें मल्टी-फ्रेम EIS इंजन है, जिससे आप बिना हिले-डुले शानदार 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कैमरा: मीडियाटेक का इमेजिक 1080 ISP और सेंसर जूम टेक्नोलॉजी बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करती है।
5G: इसमें लेटेस्ट 5G-A मॉडेम है, जो 5.17 Gbps तक की तूफानी डाउनलोड स्पीड दे सकता है।
कौन सा फोन होगा सबसे पहले पावरफुल
सबसे बड़ी घोषणा यह है कि ओप्पो इस चिपसेट को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में लाने वाली है। Oppo Reno14 Pro मीडियाटेक Dimensity 8450 से लैस होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, ओप्पो अपनी ‘K’ सीरीज में भी जल्द ही इस चिप के साथ एक और फोन लॉन्च करेगी। इस लॉन्च पर मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशंस बिजनेस यूनिट के महाप्रबंधक, डॉक्टर येंची ली ने कहा, “Dimensity 8450 यूजर्स को मोबाइल गेमिंग को और ऊंचे स्तर पर ले जाने, AI और इमेजिंग क्षमताओं के साथ उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए सशक्त करता है। अब उपभोक्ताओं को असाधारण परफॉरमेंस और बेहतरीन बैटरी लाइफ में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं होगी।”